स्पेसिफिकेशन्स:
स्क्रीन: 6.7 इंच.
रैम: 6 जीबी.
मेमोरी: 128 जीबी.
कार्ड स्लॉट्स: ड्यूअल सिम और माइक्रो-एसडी कार्ड.
कैमरा: रियर - 32 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल. फ्रंट - 32 मेगापिक्सल.
बैटरी: 4500 एमएएच.
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई).
कीमत: 29,999 रुपए.
खूबी:
सैमसंग गैलेक्सी ए-70 की सबसे बड़ी खासियत उसका खूबसूरत डिजाइन है. इसकी 1080x2400 रिजॉल्यूशन वाली 6.7 इंच लंबी स्क्रीन और ग्लास्टिक का कर्वी रियर पैनल इसे सुंदर बनाता है. ग्लास्टिक यानी प्लास्टिक का बना लेकिन कांच जैसा दिखने वाला. यह न सिर्फ इसे महंगे स्मार्टफोन्स वाला लुक देता है बल्कि गिरने पर टूटने की संभावना को भी कम करता है. फोन के किनारे गोल होने से इसे पकड़ना भी आसान है. फोन में सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो धूप में भी इसके इस्तेमाल को आसान बनाता है. लेकिन इसकी सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास आपको अलग से खरीदकर लगवाना होगा. बैटरी पर आएं तो 25 वॉट के फास्ट चार्जर के जरिए इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है. इसके बाद यह करीब 11-12 घंटे तक आराम से चल जाता है.
खामी:
सैमसंग गैलेक्सी ए-70 की पहली कमी यह है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत धीमा है. यह जब काम कर रहा होता है तो फोन को अनलॉक करने में 1 से 2 सेकंड का समय लेता है जो फोन खोलने के लिहाज काफी ज्यादा वक्त है. साथ ही यह कई बार फिंगरप्रिंट को भी नहीं पहचान पाता है. इसके अलावा टेक-मैग्जीन डिजिट के मुताबिक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के बावजूद यह फोन कम रोशनी में बढ़िया तस्वीरें नहीं खींच पाता है. इसके साथ ही फोन में ऑटो फोकस की भी समस्या है. तस्वीर में ज्यादा एलीमेंट्स या मूवमेंट्स होने पर तस्वीर ब्लर (धुंधली) हो जाती है.
विकल्प:
रेडमी नोट-7 प्रो: स्क्रीन साइज - 6.3 इंच| रैम - 6 जीबी | मेमोरी - 128 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा - 48 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल | बैटरी - 4000 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई) | कीमत - 24,999 रुपए.
ओप्पो एफ-11 प्रो: स्क्रीन साइज - 6.5 इंच| रैम - 6 जीबी | मेमोरी - 128 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा - 48+5 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल | बैटरी - 4000 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई) | कीमत - 25,990 रुपए.
वीवो वी-15 प्रो: स्क्रीन साइज - 6.4 इंच| रैम - 6 जीबी | मेमोरी - 64 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा - 12 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल | बैटरी - 3400 एमएएच| ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई) | कीमत - 21,990 रुपए.
खरा या खोटा:
सैमसंग गैलेक्सी ए-70 का रिव्यू करते हुए कई टेक-एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि मिड रेंज में लॉन्च किया गया यह सैमसंग का सबसे बढ़िया फोन साबित हो सकता है. इसका डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ और सैमसंग-पे वॉलेट जैसे कुछ अनोखे फीचर इसे खास बनाते हैं. अमोलेड स्क्रीन और नए वन-यूआई सॉफ्टवेयर के चलते यह अपने सेगमेंट के चाइनीज ब्रांड्स को आसानी से पीछे छोड़ सकता है. कैमरे और सेंसर की खामियों को लेकर कहा यह जा रहा है कि भविष्य में सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ये संतोषजनक तरीके से काम कर सकते हैं. कुल मिलाकर, अगर स्मार्ट फोन खरीदने के लिए तीस हजार तक का बजट रखा है तो सैमसंग गैलेक्सी ए-70 पर सबसे पहले विचार कर सकते हैं.
यह आलेख सबसे पहले फाइव पॉइंट्स डॉट इन पर प्रकाशित हुआ था.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.