बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आज सपा-बसपा गठबंधन से अलग होने की बात दोहराई. हालांकि उनका कहना है कि वे स्थायी रूप से गठबंधन नहीं तोड़ रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मायावती ने कहा, ‘अगर भविष्य में हमें लगा कि सपा अध्यक्ष (अखिलेश यादव) अपने राजनीतिक कार्यों में सफल हो रहे हैं, तो हम फिर से एक साथ काम कर सकते हैं. लेकिन अगर वे सफल नहीं होते, तो हमारे लिए अलग होकर काम करना अच्छा होगा. इसलिए हमने उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.’
BSP Chief Mayawati on SP-BSP coalition: However, we can't ignore political compulsions. In the results of Lok Sabha elections in UP, base vote of Samajwadi Party, the 'Yadav' community, didn't support the party. Even strong contenders of SP were defeated https://t.co/jt00Ca8scE
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2019
वहीं, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से मिले सम्मान को याद करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, ‘सपा-बसपा गठबंधन बनने के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. देशहित में मैं तमाम मतभेद भी भूल गई और उन्हें सम्मान दिया. हमारे संबंध केवल राजनीति के लिए नहीं हैं. ये आगे हमेशा के लिए जारी रहेंगे.’
BSP Chief Mayawati on SP-BSP coalition: It's not a permanent break. If we feel in future that SP Chief succeeds in his political work, we'll again work together. But if he doesn't succeed, it'll be good for us to work separately. So we've decided to fight the by-elections alone. pic.twitter.com/VP20N4zL4Y
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2019
लेकिन इसके साथ मायावती ने गठबंधन तोड़ने के पीछे की राजनीतिक मजबूरियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा के आधार वोट ‘यादव’ समाज से हमें समर्थन नहीं मिला. यहां तक कि सपा के मजबूत उम्मीदवार भी हार गए.’ बता दें कि हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 62 भाजपा ने जीतीं. वहीं, उसके सामने बेहद मजबूत दिख रहे सपा-बसपा गठबंधन को केवल 15 सीटों पर जीत मिली. इनमें से दस पर बसपा और पांच पर सपा विजयी रही.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.