इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर नीतीश कुमार और अन्य राजग नेताओं की आलोचना करना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भारी पड़ गया. इफ्तार पार्टी में शामिल नेताओं पर गिरिराज सिंह के कटाक्ष के चलते विवाद पैदा हो गया था. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फोन किया और चेतावनी के लहजे में ऐसे बयानों से बचने को कहा.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार सुबह कुछ फोटो शेयर किए थे. इन तस्वीरों में बिहार के सीएम नीतिश कुमार केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान साथ नजर आ रहे हैं. एक फोटो में नीतीश कुमार और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ गिरिराज ने ट्वीट किया था कि काश, ऐसी तस्वीरें नवरात्रि पर भी आतीं.
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है??? pic.twitter.com/dy7s1UgBgy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2019
इस ट्वीट पर राजग के कई सहयोगी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद अमित शाह ने उन्हें फटकार लगाते हुए ऐसी टिप्पणियों से बचने को कहा है.
BJP President Amit Shah has called and asked Union Minister Giriraj Singh to avoid making statements (Singh tweeted pictures & commented on Bihar CM Nitish Kumar and other leaders attending 'Iftar' parties) pic.twitter.com/Wgc5XzOba3
— ANI (@ANI) June 4, 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.