भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबादा से सावधान रहने की नसीहत दी है. कगिसो रबादा को एक बेहतरीन गेंदबाज बताते हुए भारतीय कप्तान ने कहा है कि वे अपने दम पर विपक्षी टीम को दबाव में लाने की क्षमता रखते हैं. बल्लेबाजों को उनकी क्षमताओं का ध्यान रखते हुए उनकी गेंदों का सामना करना होगा. खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने यह बात इसी बुधवार को क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले की पूर्व संध्या पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
इस मौके पर विराट कोहली ने रबादा द्वारा हाल ही में उन पर की गई एक टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का इस्तेमाल रबादा के खिलाफ नहीं करना चाहता. हम दोनों के बीच अगर कुछ है तो हम उसे आपस में बातचीत से सुलझा लेंगे.’ इससे पहले कगिसो रबादा ने विराट कोहली का व्यवहार ‘अपरिपक्व’ बताया था.
इधर, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम को तैयार बताया. साथ ही कहा, ‘टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें क्या भूमिका निभानी है. इस बात से टीम को मजबूती मिलती है. साथ ही हमारे खेल में भी इस बात की झलक देखने को मिलेगी.’
इस मौके पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के प्रतियोगिता से बाहर होने को लेकर भी बयान दिया. कोहली ने कहा, ‘मैं उनके लिए बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं. डेल स्टेन एक शानदार खिलाड़ी हैं.’ डेल स्टेन पिछले काफी समय से कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. इसी वजह से उन्हें इस प्रतियोगिता में शुरुआती दो मैचों से भी बाहर रहना पड़ा था. उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. लेकिन इससे पहले ही आधिकारिक तौर पर उनके विश्व कप से पूरी तरह बाहर होने की घोषणा कर दी गई है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.