ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के नवनिर्वाचित विधायक सरोज कुमार मेहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें वे पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर को जबरन उठक-बैठक कराते दिख रहे हैं. उन्होंने इंजीनियर को भीड़ द्वारा पिटवाने की धमकी भी दी जिसके बाद वह सड़क पर उठक-बैठक करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नवनिर्वाचित विधायक ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है.
#WATCH Odisha: Saroj Kumar Meher, BJD MLA from Patnagarh forces a PWD engineer to do sit ups in public in Belpada, Bolangir. (5.6.19) pic.twitter.com/ZYYmKoY5bh
— ANI (@ANI) June 7, 2019
पीटीआई की खबर के मुताबिक ओडिशा के पटनागढ़ से विधायक मेहर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए यह कदम उठाया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस घटना के लिए खेद है. लेकिन, मुझे जनाक्रोश को देखते हुए इंजीनियर को उठक-बैठक करने के लिए कहने को मजबूर होना पड़ा... सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता होने को लेकर लोग नाराज थे और यदि मैंने उन्हें उठक-बैठक करने के लिए नहीं कहा होता तो वे लोग इंजीनियर को नुकसान पहुंचा सकते थे... स्थिति मेरे नियंत्रण में नहीं थी क्योंकि गुस्साए लोग दोषी इंजीनियर के लिए सजा की मांग कर रहे थे.’
इस बीच, इंजीनियर की पत्नी ने विधायक मेहर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस बारे में जिलाधिकारी अरिंदम डाकुआ ने संवाददाताओं से कहा कि मामले में पटनागढ़ के उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें