लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की तरफ से पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल के नौपारा के विधायक सुनील सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. उनके साथ पार्टी के 11 अन्य पार्षदों और कांग्रेस के भी एक नेता ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के अलावा मुकुल रॉय भी मौजूद थे.
Eminent personalities from Bengal #JoinBJP in the presence of senior BJP leaders at BJP HQ in New Delhi. https://t.co/PjSGlUzh2s
— BJP (@BJP4India) June 17, 2019
इससे पहले बीते महीने टीएमसी के दो विधायकों और मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय सहित 50 पार्षद भाजपा में शमिल हुए थे. उसके बाद इसी महीने टीएमसी विधायक मुनीरुल इस्लाम के अलावा वरिष्ठ नेता गदाधर हाजरा और निमई दास ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.
इधर, आज टीएमसी नेताओं के भाजपा में शमिल होने के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में अराजकता बढ़ रही है. ऐसा लगता है कि चुनाव के बाद वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. प्रदेश की जनता और नौकरशाहों के साथ उनका व्यवहार सामान्य नहीं है. इससे बंगाल की प्रतिष्ठा खराब हो रही है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में टीएमसी के लोग भाजपा में आ रहे हैं.’
इसके साथ ही विजयवर्गीय ने यह भी कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा जिला स्तर पर लोगों से मिल रही है. ऐसे लोग जो हमारे लिए सही रहेंगे उन्हें भाजपा में सम्मिलित किया जा रहा है.’ वहीं सुनील सिंह ने भाजपा में शामिल होने से पहले कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ‘सबका साथ और सबका विकास’ चाहती है. उनका यह भी कहना था, ‘दिल्ली में भाजपा की सरकार है और हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बने जिससे राज्य का विकास हो सके.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.