इजरायल ने अल-अक्सा मस्जिद में जाने पर फिलिस्तीन के मंत्री को हिरासत में लिया | रविवार, 30 जून 2019

बीते रविवार को इजरायल की पुलिस ने यरुशलम मामलों के फिलिस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में ले लिया. इज़रायली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसेनफिल्ड ने मीडिया को यह जानकारी दते हुए बताया कि ‘यरुशलम में (संदिग्ध) गतिविधियों’ को लेकर अल-हदामी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, स्थानीय मीडिया के मुताबिक चिली के राष्ट्रपति के साथ यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद जाने की वजह से फिलिस्तीनी मंत्री को हिरासत में लिया गया.

बीते 25 जून को यरुशलम मामलों के फिलिस्तीन के मंत्री फदी अल-हदामी चिली के राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा के साथ अल-अक्सा मस्जिद गए थे. इजरायल इससे बहुत नाराज है और उसका कहना है कि यह राष्ट्र प्रमुख की यात्राओं को लेकर चिली के साथ किए गए करार का उल्लंघन है. हालांकि, चिली ने स्पष्ट किया है कि पिनेरा की यात्रा निजी थी और अल-हदामी की मौजूदगी आधिकारिक प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है.

अमेरिकी सीनेट ने भारत को नाटो देशों जैसा दर्जा देने पर मुहर लगाई| सोमवार, 01 जुलाई 2019

भारत को नाटो सहयोगियों जैसा दर्जा देने वाले प्रस्ताव से जुड़ा विधेयक सोमवार को अमेरिकी सीनेट में पारित हो गया. पीटीआई के मुताबिक इस प्रस्ताव को सीनेटर मार्क वार्नर और सीनेटर जॉन कॉर्निन ने सदन में पेश किया था. इसमें हिंद महासागर में भारत के साथ मानवीय सहयोग, आतंक के खिलाफ लड़ाई और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करने की जरूरत बताई गई है.

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अब ये विधेयक वहां के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव में जाएगा. यहां से पास होने के बाद ये कानून का रूप ले लेगा. इससे अमेरिका और भारत के बीच रक्षा सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी. भारत को अमेरिका की चुनिंदा अत्याधुनिक रक्षा तकनीकें भी मिल सकेंगी. इससे पहले अमेरिका, इजरायल और दक्षिण कोरिया को नाटो देशों जैसा दर्जा दे चुका है.

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर हमला किया | मंगलवार, 02 जुलाई 2019

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे पर हमला किया. इस हमले में एक भारतीय सहित नौ लोग घायल हुए. पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को सऊदी अरब के गठबंधन वाली सेना के प्रवक्ता कर्नल तुरकी अल-मलिकी ने यह जानकरी दी. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘देश के दक्षिण में स्थित आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक आतंकवादी हमले में नौ असैन्य घायल हुए हैं जिनमें आठ सऊदी अरब के नागरिक हैं और एक भारतीय नागरिक है. सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.’

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा बीते दो महीने के अंदर सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर किया गया यह तीसरा हमला है. बीते मई में सऊदी अरब के शहर नजरान के हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया था. इसके बाद 12 जून को सऊदी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित एक हवाई अड्डे पर एक मिसाइल दागी गयी थी. इस हमले में विभिन्न देशों के 26 नागरिक घायल हुए थे.

अमेरिका ने बलूचिस्तान के अलगाववादी संगठन बीएलए को आतंकी समूह घोषित किया| बुधवार, 03 जुलाई 2019

बीते मंगलवार को अमेरिका ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ लड़ रहे अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को आतंकवादी समूह घोषित किया. पाकिस्तान ने 2006 में इस संगठन पर पाबंदी लगाई थी और अमेरिका से भी ऐसा करने का अनुरोध किया था.

पीटीआई के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘बीएलए एक हथियारबंद अलगाववादी समूह है जो पाकिस्तान के मुख्य रूप से जातीय बलूच क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाता है. इसलिए इसे विशेष वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है...अब से अमेरिका के किसी व्यक्ति द्वारा बीएलए उग्रवादियों की मदद करने को अपराध माना जाएगा.’

पाकिस्तान : अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते हाफिज सईद और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज | गुरुवार, 04 जुलाई 2019

गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने आखिरकार मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज किए. खबर के मुताबिक हाफिज सईद और उसके सहयोगियों को आतंकवाद फैलाने के लिए फंड इकट्ठा करने के आरोप में आरोपित बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाहौर, गुजरांवाला और मुल्तान में हाफिज और जमात-उद-दावा के अन्य नेताओं पर मामले दर्ज किए गए.

पाकिस्तान के आतंक-निरोधी विभाग (सीटीडी) ने कहा कि कि हाफिज सईद और अन्य ने पांच ट्रस्टों की मदद से संपत्ति बनाई और फिर उसका इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के रूप में किया. सीटीडी ने इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है.

अपने उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने से नाराज अमेरिका ने भारत की विश्व व्यापार संगठन में शिकायत की | शुक्रवार, 05 जुलाई 2019

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. बीते शुक्रवार को अमेरिका ने भारत द्वारा उसके 28 उत्पादों पर शुल्क में वृद्धि किए जाने के विरोध में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का दरवाजा खटखटाया है. अमेरिका ने भारत की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि भारत का शुल्क वृद्धि का निर्णय वैश्विक व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है.

पीटीआई के मुताबिक डब्ल्यूटीओ की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार अमेरिका ने अपनी शिकायत में कहा है कि भारत द्वारा लगाये गए अतिरिक्त शुल्क से उसे बड़ा नुकसान होगा. उसने आरोप लगाया है कि भारत द्वारा लगाया गया अतिरिक्त शुल्क, डब्ल्यूटीओ के व्यापार एवं शुल्क से संबंधित सामान्य समझौते (जीएटीटी) के दो नियमों का उल्लंघन करता है.

अमेरिका : कैलिफोर्निया में दो दिन के भीतर दूसरा बड़ा भूकंप, 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा | शनिवार, 29 जून 2019

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. इस प्रांत के दक्षिणी हिस्से में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई. इस लिहाज से इसने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेज झटकों से कई इमारतों में विशाल दरारें पड़ गईं, कई जगह आग लग गई, गैस लाइनें फट गईं और सड़कें टूट गईं. इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं. इससे पहले कैलिफोर्निया में गुरुवार को भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.4 थी.

फिलहाल प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक आपात शरण केंद्र खोले गए हैं. कई इमारतों को एहतियातन खाली करा लिया गया है. अभी आगे हल्के झटकों यानी ऑफ्टरशॉक्स के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.