भारत की आजादी के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख का एक खास महत्त्व है. यह दिन देश के राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ा है. दरअसल वह 22 जुलाई का दिन था जब संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया था. देश-दुनिया के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1731: स्पेन ने वियना संधि पर हस्ताक्षर किए.

1918: भारत के पहले कुशल पायलट इन्द्रलाल राय प्रथम विश्वयुद्ध के समय लंदन में जर्मनी से हुई लड़ाई में मारे गए.

1969 : सोवियत संघ ने स्पूतनिक 50 और मोलनिया 112 संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण किया.

1981: भारत के पहले भूस्थिर उपग्रह ऐपल ने कार्य करना शुरू किया.

1988: अमेरिका के 500 वैज्ञानिकों ने पेंटागन में जैविक हथियार बनाने के शोध का बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा ली.

1999: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्य योजना लागू.

2001: शेर बहादुर देउबा नेपाल के नये प्रधानमंत्री बने.

2001: समूह-आठ के देशों का जेनेवा में सम्मेलन सम्पन्न.

2003: इराक में हवाई हमले में तानाशाह सद्दाम हुसैन के दो बेटे मारे गए.

2012: प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित.