देश में आज एफएम और निजी चैनलों की भरमार है, लेकिन एक वक्त था जब समाचार और मनोरंजन का एकमात्र साधन रेडियो और दूरदर्शन ही हुआ करते थे. आकाशवाणी की स्थापना 1927 में 23 जुलाई के दिन की गई थी. उस समय इस सेवा का नाम भारतीय प्रसारण सेवा (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन) रखा गया था. देश में रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता में दो निजी ट्रांसमीटरों से की गई. 1930 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ और 1957 में इसका नाम बदल कर आकाशवाणी रखा गया.
देश दुनिया के इतिहास में 23 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:
1555: सरहिंद में सिकंदर सूरी को हराकर मुगल शासक हुमायूं दिल्ली पहुंचा.
1829: अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया, जिससे बाद में टाइपराइटर का विकास हुआ.
1856: दार्शनिक और राष्ट्रवादी बाल गंगाधर का जन्म हुआ.
1877: हवाई में पहली टेलीफोन और टेलीग्राफ लाइन बिछाई गई.
1881: अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक संघ ने खेल परिसंघ की स्थापना की. यह विश्व का सबसे पुराना खेल परिसंघ है.
1898: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार ताराशंकर बंदोपाध्याय का जन्म हुआ.
1903: मोटर कंपनी फोर्ड ने अपनी पहली कार बेची.
1906: स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ.
1920: ब्रिटेन के कब्जे वाले पूर्वी अफ्रीका का नामकरण केन्या किया गया और इसे ब्रिटिश उपनिवेश बना दिया गया.
1927: मुंबई से रेडियो सेवा का नियमित प्रसारण शुरू हुआ.
1932: भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक महमूद का निधन.
1974: ग्रीस (यूनान) में सैन्य शासन का अंत. पूर्व प्रधानमंत्री कौन्सटैनटिन कारमनालिस को दोबारा सत्ता संभालने का न्यौता दिया गया.
1993: छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक लक्ष्मण प्रसाद दुबे का निधन.
2001: मेघावती सुकर्णोपुत्री इंडोनेशिया की राष्ट्रपति बनीं.
2005: मिस्र के शर्म-अल-शेख के रिजॉर्ट में हुए बम धमाकों में 88 लोग मारे गए.
2012: इराक में सिलसिलेवार हमलों में 103 लोग मारे गए.
2012: स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का निधन.
2016: भारत में जन्मे प्रसिद्ध चित्रकर एसएच रज़ा का निधन.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.