स्पेसिफिकेशन्स:

स्क्रीन: 6.39 इंच, फुल एचडी+अमोलेड डिस्प्ले, 91.9 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो.

रैम: 6 जीबी/8 जीबी.

मेमोरी: 128 जीबी/256 जीबी. (नॉट एक्सपैंडेबल)

कार्ड स्लॉट्स: ड्यूअल सिम.

कैमरा: रियर – 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल. फ्रंट – 20 मेगापिक्सल (पॉपअप कैमरा).

बैटरी: 4000 एमएएच. (27 वॉट फास्ट चार्जिंग)

ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई).

कीमत: 27,999 रुपए/30,999 रुपए.

खूबी:

शाओमी रेडमी के20 प्रो, रेडमी का सबसे महंगा मोबाइल फोन है लेकिन क्वालकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला यह सबसे सस्ता एंड्रायड फोन भी है. क्वालकम स्नैपड्रैगन 855, लेटेस्ट प्रोसेसर है जो फोन को गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स और तेज प्रोसेंसिंग के लिए फिट बनाता है. इस लाइटवेट फोन का ऑल ग्लास डिजाइन बेहद सुंदर है जिसे गोरिल्ला ग्लास-5 से आगे और पीछे कवर किया गया है. इसके अलावा वाटर रेजिस्टेंट होना भी फोन की खासियतों में से एक है यानी थोड़ा बहुत पानी पड़ने पर आपके फोन को कोई नुकसान नहीं होगा.

खामी:

शाओमी रेडमी के20 प्रो की मैमोरी का एक्सपैंडेबल न होना इसकी सबसे बड़ी खामी कही जा सकती है. लेकिन फोन में इंटरनल मेमोरी 128 या 256 जीबी दी गई है जो सामान्य उपयोग के लिए कम नहीं है. इसमें पॉवर और वॉल्यूम कीज की पोजिशनिंग थोड़ी अटपटी लगती है. इस वजह से हाथों को नई तरह से फोन का इस्तेमाल करने की आदत डालनी पड़ेगी. इनके अलावा, सबसे बढ़िया क्वालिटी में वीडियो दिखाने वाले फीचर एचडीआर प्लेबैक का केवल यूट्यूब पर चलना भी उन लोगों को नागवार गुजर सकता है जो मोबाइल पर नेटफ्लिक्स आदि देखने के तगड़े शौकीन हैं.

विकल्प:

ओप्पो रेनो-10 x ज़ूम: स्क्रीन साइज – 6.6 इंच| रैम – 6 जीबी/ 8 जीबी | मेमोरी – 128 जीबी/ 256 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा – 48+13+8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल | बैटरी – 4065 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई) | कीमत – 39,990 रुपए/49,990.

वीवो वन प्लस-7 प्रो: स्क्रीन साइज – 6.67 इंच| रैम – 6 जीबी/ 8 जीबी/ 12 जीबी | मेमोरी – 128 जीबी/ 256 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा – 48+8+16 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल | बैटरी – 4000 एमएएच| ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई) | कीमत – 48,999 रुपए/52,999 रुपए /57,999 रुपए.

ओप्पो एफ-11 प्रो: स्क्रीन साइज – 6.5 इंच| रैम – 6 जीबी | मेमोरी – 128 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा – 48+5 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल | बैटरी – 4000 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वी9.0 (पाई) | कीमत – 25,990 रुपए.

खरा या खोटा:

ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट पॉपअप कैमरा के साथ सुंदर डिजाइन और डबल टोन रंगों वाला शाओमी रेडमी के20 प्रो, फिलहाल चलन में चल रही सारी खूबियों को खुद में समेटे हुए है. साथ ही इसमें 10 घंटे चलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है. हालांकि इसका पॉपअप कैमरा अपने प्रतियोगी वन प्लस-7 प्रो जितनी तेजी से नहीं चलता है लेकिन दोनों के बीच कीमतों का बड़ा फर्क इसकी भरपाई कर देता है. शाओमी रेडमी के20 प्रो में अपने कॉम्पटीटर ओप्पो रेनो-10 x जूम या वीवो वन प्लस-7 प्रो की तरह प्रीमियम फोन की सभी खासियतें भी मौजूद नहीं है. लेकिन इसके बाद भी यह अपने सुंदर डिजाइन, बढ़िया प्रोसेसर और आकर्षक कीमत के चलते अपने प्राइस सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन सकता है.


यह आलेख सबसे पहले फाइव पॉइंट्स डॉट इन पर प्रकाशित हुआ था.