उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक और मिसाइल परीक्षण किया. पीटीआई के मुताबिक दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों ने बताया कि ये दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरने वाली इन मिसाइलों ने 400 किलोमीटर की दूरी तय की. यह दो हफ्ते के भीतर उत्तर कोरिया का पांचवां मिसाइल परीक्षण है. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने इसे अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ एक ‘गंभीर चेतावनी’ करार दिया. यह सालाना कवायद दो दिन पहले ही शुरू हुई है.

दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें किम जोंग उन से एक खूबसूरत खत मिला है. उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहद सकारात्मक पत्र था. वे (किम) युद्ध अभ्यास से खुश नहीं हैं. मुझे भी यह कभी पसंद नहीं था. मैं कभी इसका प्रशंसक नहीं रहा. आपको पता है क्यों? मुझे इस पर पैसा लगाना पसंद नहीं है.’ डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से इन ताजा परीक्षणों पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बीते जून में ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात हुई थी. इसमें परमाणु निरस्त्राीकरण समझौते पर बातचीत बहाल करने की बात हुई थी. लेकिन उसके बाद से ही उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलें दागे जा रहा है.