दिल्ली-एनसीआर की हवा में छाई जहरीली धुंध को लेकर अजीबोगरीब बयानों का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में एक भाजपा नेता का कहना है कि इसकी वजह पाकिस्तान और चीन हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पार्टी नेता विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘ये जो जहरीली हवा आ रही है, जहरीली गैस आई है, हो सकता है किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ है.’ उनके मुताबिक उन्हें लगता है कि चीन और पाकिस्तान भारत से घबराए हुए हैं. विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘जब से मोदी सरकार बनी है, तब से पाकिस्तान कंगाल हो गया है. इससे उसमें बौखलाहट है.’
विनीत अग्रवाल उत्तर प्रदेश में भाजपा के व्यापार मंडल के संयोजक हैं. उन्होंने प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को जिम्मेदार ठहराने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना भी की. विनीत अग्रवाल कहा, ‘प्रदूषण देश के लिए घातक है. इस पर रोक लगनी चाहिए. लेकिन, जिस तरीके से दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि पराली जलाने से नुकसान हो रहा है, फिर कहते हैं उद्योगों से हो रहा है. किसान और व्यापारी को इतना प्रभावित मत कीजिए. किसान और व्यापारी देश की रीढ़ हैं. दोनों टूट जाएंगे तो देश चल नहीं पाएगा.’
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हवा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए एक अनोखी तरकीब बताई थी. सुनील भराला का कहना था, ‘अगर हमें प्रदूषण को कम करना है तो इसके लिए पहले सरकार को यज्ञ कराना चाहिए. ताकि इस यज्ञ से इंद्र देव प्रसन्न हों और बारिश करवाएं. अगर इंद्र देव खुश हो गए तो सारी समस्याएं खुद-ब-खुद ही ठीक हो जाएंगी.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.