बेनजीर भुट्टो को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की कद्दावर सियासी शख्सियत में शुमार किया जाता है. उन्हें एक मुस्लिम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव हासिल है. बेनजीर भुट्टो ने यह पद दो बार संभाला. पहली बार वे 16 नवंबर 1988 को देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं, जब उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव में सफलता हासिल की. दूसरी बार वे 1993 में प्रधानमंत्री बनीं.
हालांकि दोनों ही बार वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाईं. 1988 में बेनजीर भुट्टो ने बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. लेकिन 1990 में राष्ट्रपति ग़ुलाम इशाक ख़ान ने उनकी सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया. 1993 में वे दोबारा प्रधानमंत्री बनीं, लेकिन 1996 में भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी सरकार को दोबारा बर्खास्त किया गया. उनका जीवन उतार चढ़ाव से भरपूर रहा और 27 दिसंबर 2007 को एक बम धमाके में उनकी मौत हो गई.
देश दुनिया के इतिहास में 16 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1713 : बाला जी विश्वनाथ को साहू ने पेशवा नियुक्त किया.
1776 : ब्रिटिश सैनिकों ने अमेरिका की क्रांति के दौरान फोर्ट वाशिंगटन पर कब्जा किया.
1835 : झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का जन्म.
1840 : न्यूजीलैंड आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा बना.
1846: उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहबादी का जन्म.
1849 : रूस के प्रसिद्ध लेखक फ़्योदोर दोस्तोविस्की को फांसी की सज़ा. क्राईम एंड पनिशमेंट, द ईडियट और द ब्रदर्स करैमज़ोव जैसी ढेरों रचनाओं के रचयिता फ्योदोर पर एक भूमिगत संगठन का सदस्य होने का आरोप लगा और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई.
1860 : भारतीय श्रमिकों का पहला जत्था दक्षिण अफ्रीका के नटाल पहुंचा.
1893 : एनी बेसेंट तूतीकोरिन पहुंचीं.
1916 : रूस के ला सतान्या स्थित कारखाने में विस्फोट से 1000 लोगों की मौत.
1933 : अमेरिका और सोवियत संघ के बीच राजनयिक संबंध स्थापित.
1945 : विश्व भर की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करने वाले यूनेस्को का गठन.
1973 : स्काईलैब 4 को तीन अंतरिक्षयात्रियों के साथ केप केनवरा से 84 दिन के अभियान पर अंतरिक्ष में भेजा गया.
1973 : बैटमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का जन्म.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.