हएं... आखिर, ये है क्या? ये वे शब्द हैं जो पहली बार ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर देखने के बाद आपके मुंह से निकल सकते हैं. ढेर सारे सरप्राइज एलीमेंट मिलने और बेहद मज़ेदार होने के चलते आप कम से कम चार-छह बार इसे ज़रूर देखते हैं. हैवी कॉमेडी डोज वाली इन झलकियों से पता चलता है कि ‘गुड न्यूज’ एक ही सरनेम वाले दो ऐसे जोड़ों की कहानी है जो औलाद पाने के लिए आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कन्फ्यूजन के चलते, एक ही समय पर हास्यास्पद और भयावह दोनों लग रही सिचुएशन का शिकार हो जाते हैं.
यहां पर इस बात का जिक्र करना ज़रूरी है कि आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेश वह तकनीक है जिसमें कपल के एग्स और स्पर्म को मिलाकर शरीर के बाहर भ्रूण विकसित किया जाता है और बाद में मां के शरीर में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस जानकारी की ज़रूरत इसलिए है कि फिल्म में सारा हास्य स्पर्म्स और एग्स के गलत कॉम्बिनेशन में मिल जाने के आस-पास ही रचा गया है.
एक बढ़िया और मज़ेदार आइडिया के अलावा ‘गुड न्यूज’ की इन झलकियों में जो चीज सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है फिल्म की स्टार कास्ट. यहां अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी जहां एक सॉफिस्टिकेटेड ग्लैमरस कपल है, वहीं दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी एक क्यूट-लाउड-देसी कपल बने हैं. ट्रेलर में करीना-अक्षय के ज्यादातर दृश्य ऐसे हैं जिनमें वे नाक-मुंह चढ़ाते दिखते हैं लेकिन फिर भी इनके होने से फिल्म के लिए ढेर सारी उत्सुकता जाग जाती है. करीना कपूर की यह फिल्म उनके बच्चे की पैदाइश के बाद उनकी ऑफिशियल वापसी कही जा सकती है क्योंकि इसके पहले रिलीज हुई ‘वीरे दी वेडिंग’ की ज्यादातर शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी के समय ही की थी.
‘गुड न्यूज’ का सबसे चार्मिंग हिस्सा दिलजीत दोसांझ साबित हो सकते हैं. यहां पर वे ढेर सारी क्यूटनेस बिखेरने के साथ-साथ एक बार फिर ‘अर्जुन पटियाला’ जैसा ही एक अनोखा किरदार देने का वादा करते दिख रहे हैं. इसमें उनका साथ देने वाली कियारा आडवाणी भी एक चर्पी-बबली पंजाबन के किरदार में सटीक कास्टिंग लग रही हैं.
कपूर एंड संस, बेवकूफियां और आरक्षण जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डॉयरेक्टर काम कर चुके राज मेहता इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर एक दिलचस्प और क्वर्की कॉमेडी फिल्म की उम्मीद जगाता है. अच्छा होगा, अगर मेहता ने ट्रेलर सरीखे कुछ सरप्राइज एलीमेंट्स फिल्म के लिए भी बचा कर रखे हों. बाकी, ‘गुड न्यूज’ दर्शकों के लिए कितना खुश करने वाली साबित होगी इसका पता 27 दिसंबर को फिल्म रिलीज के साथ ही चल सकेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.