योग गुरु रामदेव द्वारा तमिलनाडु के प्रसिद्ध समाज सुधारक पेरियार को कथित तौर पर ‘दलित आतंकवादी’ कहे जाने के बाद विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. द्रमुुक ने लोकसभा में बाबा रामदेव की टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेरियार को लेकर इस तरह के बयान स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
प्रिय, रामदेव (@yogrishiramdev) आपने अब तक माफी नहीं माँगी, आपकी ये हिम्मत? ये हिम्मत आती कहाँ से हैं? सत्ता व हुक्मरानों से। ध्यान रहें, हम सबको झुकाने जानते हैं। पेरियार,अम्बेडकर, मूलनिवासी अस्मिता पर वाहयत टिप्पणी और हमें वैचारिक आंतकवादी कहना बर्दाश्त नहीं। #shutdownPatanjali pic.twitter.com/1ZrviDrOt1
— Hansraj Meena (@ihansraj) November 17, 2019
शून्यकाल के दौरान द्रमुक के सेंथिल कुमार ने रामदेव की कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योगगुरु ने पेरियार को ‘दलित आतंकवादी’ कहा है. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है उन्होंने कहा कि सदन से यह संदेश जाना चाहिए कि पेरियार के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी.
योगगुरु बाबा रामदेव की पेरियार पर टिप्पणी को लेकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर बाबा रामदेव को दलित संगठनों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कई दलित संगठन पेरियार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए रामदेव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बाबा रामदेव के साक्षात्कार के बाद से पतंजलि के उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम भी चलाई जा रही है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें