‘सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा की बात क्यों? गांधी परिवार सहित 130 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है.’
— अमित शाह, गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात राज्यसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कही. इस विधेयक में सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके परिवार को एसपीजी सुरक्षा देने का प्रावधान है. हाल में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई है. एसपीजी संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो चुका है.

‘अपने स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए जेएमएम-कांग्रेस ने सीएम की कुर्सी तक का सौदा किया.’
— नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने यह बात झारखंड के जमशेदपुर में एक रैली में कही. राज्य में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे गुजरात में 13 साल सीएम रहे जबकि झारखंड में 15 साल में 10 मुख्यमंत्री बदले.
‘हम भारत को आकर्षक निवेश स्थल बनाने के लिए नीतियों में और भी सुधार करने के लिए तैयार हैं.’
— निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने यह बात आज नई दिल्ली में भारत और स्वीडन के शीर्ष उद्यमियों की एक बैठक में कही. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इनमें कॉरपोरेट टैक्स की दरें घटाने का बड़ा फैसला भी शामिल है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें