नए नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इन्हें देखते हुए उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में धारा 144 लगा दी गई है. इसके तहत चार या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लग जाती है. उधर, दिल्ली सहित कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. इनमें चर्चित इतिहासकार रामचंद्र गुहा और स्वराज्य अभियान पार्टी के नेता योगेंद्र यादव शामिल हैं. पीटीआई के मुताबिक योगेंद्र यादव ने कहा, ‘इस देश में नागरिकता का बंटवारा नहीं किया जा सकता.’

नए नागरिकता कानून का देश के कई हिस्सों में तीखा विरोध हो रहा है. इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिमों को आसानी से भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में लाल किला क्षेत्र के आसपास लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए आज सैकड़ों लोगों ने इस कानून के विरोध में मार्च शुरू किया. राष्ट्रीय राजधानी में आज दो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक विरोध प्रदर्शन छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया है जबकि दूसरा प्रदर्शन वामपंथी पार्टियों ने आयोजित किया है. इन प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. उधर, मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी प्रदर्शनकारी जमा हो रहे हैं.

हिरासत में योगेंद्र यादव

उधर, उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 19 दिसंबर से धारा 144 लग गई है और इसलिए किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. उनका कहना था, ‘मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्‍चों को कहीं भी जाने के लिये प्रेरित न करें. उन्‍हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.’