टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ‘एल्ट्रॉज़’ ने लॉन्च से पहले ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टाटा की इस पेशकश को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) ने वयस्कों की सुरक्षा के मामले में पांच में से पांच रेटिंग दी है. जीएनसीएपी के तहत एक क्रैश टेस्ट के जरिए भारतीय कारों का सुरक्षा स्तर जांचा जाता है. एलट्रॉज़ से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाली टाटा की ही सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन देश की इकलौती कार थी. बच्चों की सुरक्षा के मामले में एल्ट्रॉज़ को जीएनसीएपी ने पांच में से तीन रेटिंग दी है.

न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत 1978 में अमेरिका से हुई थी. इस प्रोग्राम के तहत यूएसए में कारों का क्रैश टेस्ट कराया जाता और उसकी जानकारी उपभोक्ताओं को दी जाती. इस प्रोग्राम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए धीरे-धीरे दुनियाभर में ऐसे अलग-अलग प्रोग्राम चलाए जाने लगे. इनमें ऑस्ट्रेलियन एनसीएपी, यूरो एनसीएपी, जापान एनसीएपी, एशियन एनसीएपी, चाइना एनसीएपी, कोरिअन एनसीएपी और लैटिन एनसीएपी प्रमुख हैं. भारतीय कारों का सुरक्षा स्तर जांचने वाले ग्लोबल एनसीएपी को ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक चैरिटी ‘टूवर्ड्स ज़ीरो फाउंडेशन’ के तहत संचालित किया जाता है.

ग्लोबल एनसीएपी प्रोग्राम के तहत फ्रंट ऑफसेट क्रैश टेस्ट को ही अंजाम दिया जाता है. इस टेस्ट में कार को 64 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार और चालीस प्रतिशत ओवरलैप (ड्राइवर की तरफ गाड़ी का चालीस प्रतिशत हिस्सा) के साथ एक खास आकृति वाले बैरियर से टकराया जाता है. यह टकराव 50 किलोमीटर/घंटा रफ़्तार से विपरीत दिशा से आ रही दो बराबर वजन वाली कारों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर के बराबर प्रभावी होता है.

सुरक्षा के अलावा यदि एल्ट्रॉज़ की अन्य खूबियों की बात करें तो यह कंपनी की पहली कार है जिसे अल्फा अर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. हल्का होने के साथ इस आर्किटेक्चर की खासियत यह है कि इस पर आधारित कार को गैस, डीज़ल और इलेक्ट्रिसिटी किसी भी पॉवरट्रेन वर्ज़न में तैयार किया जा सकता है.

परफॉर्मेंस के लिहाज से एल्ट्रॉज़ में टाटा की ही हैचबैक टिआगो वाला 1.2 लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन और सबकॉम्पैक एसयूवी नेक्सन का 1.5 लीटर क्षमता का डीज़ल इंजन जोड़ा गया है. ये दोनों ही इंजन बी-6 मानकों पर खरे उतरते हैं. अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके 5.50 लाख से लेकर नौ लाख रुपए तक रहने की संभावना है. फिलहाल 21000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर एल्ट्रॉज़ को बुक करवाया जा सकता है. इस कार को इसी 22 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा. बाज़ार में इस कार का मुकाबला मारुति-सुज़ुकी बलेनो और उसकी जुड़वा टोयोटा ग्लान्ज़ा, ह्युंडई आई-20 और होंडा जैज़ जैसी कारों से होना है.