वैश्विक ई-वाणिज्य कंपनी एमेजॉन ने एक बड़ा ऐलान किया है. उसका कहना है कि भारत में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश के जरिये उसकी अगले पांच साल में दस लाख रोजगार सृजित करने की योजना है. कंपनी ने कहा कि यह रोजगार पिछले छह साल में उसके निवेश से सृजित हुए सात लाख से अधिक रोजगार से अलग होगा. कंपनी के एक बयान के अनुसार इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दोनों शामिल हैं.

इससे पहले एमेजॉन के प्रमुख जेफ बेजॉस ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे भारत में एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे ताकि छोटे और मंझोले उद्योगों को ऑनलाइन लाने में मदद की जा सके. उनके मुताबिक कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2025 तक भारत में निर्मित 10 अरब डॉलर मूल्य के सामान का निर्यात करे. जेफ बेजॉस के मुताबिक भारत में रोजगार सृजन और कौशल विकास पहल को प्राथमिकता दी गयी है.