दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्र ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा बताया है. अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्र दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार हैं.
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्र ने कहा, ‘आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.’ उन्होने आरोप लगाया, ‘पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं.’ भाजपा नेता ने ट्वीट में आरोप लगाया कि शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा है और ‘पाकिस्तानी दंगाइयों’ का दिल्ली की सड़कों पर ‘कब्जा’ है. भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्र ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, ‘आठ फरवरी के चुनाव में भाजपा दिल्ली में जीत रही है, डंके की चोट पर और 11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक घुंघरू सेठ (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) का इस्तीफा हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘जमीन पर हूं, भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मजबूती देखने के बाद लिख रहा हूं. कोई पेड सर्वे, महंगे विज्ञापन, बिके हुए इंटरव्यू केजरीवाल को नहीं बचा सकते.’
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
𝘃𝘀
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻
8𝘁𝗵 𝗙𝗲𝗯𝗿𝘂𝗮𝗿𝘆
𝗗𝗲𝗹𝗵𝗶
8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता को अरविंद केजरीवाल ने 2017 में मंत्री पद से हटा दिया था. पिछले साल कपिल मिश्र दल बदल कानून के तहत वह अयोग्य करार दिये गए. विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्र का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साथ है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.