ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. भाजपा में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने मुझे प्रेरित किया.’ उनका आगे कहना था, ‘नरेंद्र मोदी ने खेल को काफी बढ़ावा दिया है. खेलो इंडिया शुरू करना अच्छा काम है.’ साइना के साथ उनकी बड़ी बहन चंद्राशु भी भाजपा में शामिल हुई हैं.
29 वर्षीय साइना नेहवाल हरियाणा से तालुल्क रखती हैं और हैदराबाद में रहती हैं. विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकीं साइना ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक सहित 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. इनमें 11 सुपर सीरीज खिताब शामिल हैं. वे महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को पहले पायदान पर पहुंची थीं. इस मुकाम तक पहुंचने वाली वे पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. साइना नेहवाल ओलंपिक खेलों में तीन बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और इस समय उनकी विश्व रैंकिंग 17 है.
साइना नेहवाल से पहले भी कई खिलाड़ियों ने भाजपा का दामन थामा है. इनमें पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.