दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक विधायक के विजय जुलूस पर फायरिंग में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई. यह वारदात महरौली इलाके में हुई. विधायक नरेश यादव जीत के बाद एक मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी खुली जीप पर चार गोलियां दागी गईं. इसमें अशोक मान नाम के एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई और एक अन्य कार्यकर्ता घायल हो गया. अशोक मान विधायक नरेश यादव के पीछे खड़े थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नरेश यादव ने बताया, ‘यह अचानक से हुआ. चार गोलियां चलाई गईं. जिस गाड़ी में मैं था उस पर हमला हुआ. मेरी जान भी जा सकती थी.’
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में तीन लोग शामिल थे जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक उसका कहना है कि उसका निशाना अशोक मान और उनके भतीजा हरेंदर थे जो घायल हुए हैं. आरोपित के मुताबिक उसकी विधायक की हत्या की मंशा नहीं थी. आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ता की मौत पर दुख जताया है.
Shots fired at AAP MLA@MLA_NareshYadav
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
and the volunteers accompanying him while they were on way back from temple.
At least one volunteer has passed away due to bullet wounds. Another is injured.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.