देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुज़ुकी ने अपनी शुरुआती रेंज की लोकप्रिय हैचबैक वैगन-आर बीएस6 का नया एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. वैगन-आर के इस नए वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.32 लाख रुपए तय की गई है. मारुति ने इस वेरिएंट को सिर्फ कार के लोअर ट्रिम ‘एलएक्सआई’ में उपलब्ध कराया है. वैगन-आर एस सीएनजी के साथ दिया गया 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन सीएनजी मोड में 58 बीएचपी पॉवर और पेट्रोल मोड में 81 बीएचपी पॉवर पैदा करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

मारुति-सुज़ुकी अर्टिगा सीएनजी वेरिएंट

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 7 से 12 फरवरी तक चले ऑटो-एक्सपो 2020 में मारुति ने अपनी मल्टी परपज व्हीकल (एमपीवी) अर्टिगा का भी बीएस6 मानकों वाला एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने का एलान किया है. ख़बरों के मुताबिक नई अर्टिगा की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए तय की गई है. अर्टिगा एस-सीएनजी के साथ 1.5-लीटर क्षमता का मौजूदा चार-सिलेंडर इंजन लगाया जाना है जो पेट्रोल मोड में 103 बीएचपी पॉवर और सीएनजी मोड में 91 बीएचपी पॉवर पैदा कर सकता है. वैगन-आर की तरह इस इंजन को भी मारुति-सुज़ुकी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. फीचर्स के लिहाज से अर्टिगा एस-सीएनजी में कार के मौजूदा वीएक्सआई ट्रिम वाले सभी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

गौरतलब है कि मारुति-सुज़ुकी द्वारा डीज़ल कारों की बिक्री बंद करने के बाद उसके बिजनेस पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है. ऐसे में कंपनी जल्द ही अपनी प्रमुख गाड़ियों के हाइब्रिड और सीएनजी वर्ज़न लॉन्च कर कर रही है. कंपनी ने अपनी नई सीएनजी कारों को इस तरह तैयार किया है कि वे किफ़ायत के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी पहले से इक्कीस साबित हों.

लैंडरोवर की नई डिस्कवरी स्पोर्ट

टाटा मोटर्स के आधिपत्य वाली ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी लैंडरोवर ने भारत में अपनी एसयूवी ‘डिस्कवरी स्पोर्ट’ की दूसरी जनरेशन लॉन्च कर दी है. लैंडरोवर ने अपनी इस खूबसूरत पेशकश के लिए शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 57.06 लाख रुपए तय की है जो इस कार के टॉप मॉडल के लिए 60.89 लाख रुपए तक जाती है. जगुआर लैंडरोवर ने डिस्कवरी स्पोर्ट्स 2020 को अपने प्रीमियम ट्रांसवर्स आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है. इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई कंपनी की एसयूवी ईवोक को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था. कंपनी ने नई डिस्कवरी स्पोर्ट के दो वेरिएंट - एस और आर-डायनामिक एसई पेश किए हैं.

लैंड रोवर की नई डिस्कवरी स्पोर्ट

लुक्स के लिहाज़ से लैंडरोवर ने नई डिस्कवरी स्पोर्ट्स को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाया है. कार की ऑल ब्लैक ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ पतले एलईडी हैडलैंप्स, नए डिज़ाइन के बंपर के साथ बिल्कुल नई ब्लैक स्किड प्लेट्स इस कार की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. कार का डैशबोर्ड भी पूरी तरह बदल दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 10-इंच का स्क्रीनटच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4जी वाइफाइ हॉटस्पॉट, क्रूज़ कंट्रोल के साथ स्टीअरिंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर कंडिशन मॉनीटर जैसी ख़ूबियां मौजूद हैं.

परफॉर्मेंस के लिहाज़ से लैंडरोवर ने डिस्कवरी स्पोर्ट 2020 को बीएस 6 मानकों वाले नए 2.0-लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीज़ल इंजन से लैस किया है. 48-वोल्ट माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम से जुड़ा कार का पेट्रोल इंजन 245 बीएचपी पॉवर के साथ 365 एनएम का पीक टॉर्क और डीज़ल इंजन 177 बीएचपी पॉवर के साथ 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इन दोनों ही इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है

कस्टमाइज़्ड फोर्स गुरखा

इस ऑटोएक्सपो में भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स की ऑफरोड एसयूवी गुरखा के कस्टमाइज़्ड वर्ज़न ने विज़िटर्स का ध्यान जमकर अपनी तरफ़ खींचा. फोर्स ने गुरखा के इस कस्टमाइज़ेशन मॉडल के साथ डबल हाईड्रॉलिक कॉइल स्प्रिंग इंडिपेंडेंट सस्पेंशन लगाए हैं जो खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए बने 17-इंच व्हील शॉड और टायर्स से लैस है. इस पूरे तामझाम की वजह से कस्टमाइज़्ड गुरखा अपने मौजूदा मॉडल से करीब दोगुना ऊंची नज़र आ रही थी.

कस्टमाइज़्ड गुरखा में बेहद दमदार बंपर, व्हील आर्क क्लैडिंग और चौड़ी गुरखा ग्रिल दी गई है जो गोल प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल से घिरी हुई है. इसके अलावा फोर्स ने गुरखा के साथ ऑफ-रोड किट भी उपलब्ध कराया है. कस्टमाइज़्ड गुरखा की परफॉर्मेंस की बात करें तो वह आप इस कार का डीलडौल देखकर ही अंदाज लगा सकते हैं. उसके लिए शायद हमें इंजन की क्षमता, उसकी पॉवर और टॉर्क से जुड़ी जानकारी देने की शायद कोई खास ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ऑटोविश्लेषकों का मानना है कि यह कार आपको ऊंचे से ऊंचे पहाड़ों पर ले जा सकती है.

हालांकि ये बात आपको निराश कर सकती है कि फोर्स हाल-फिलहाल इस कस्टमाइजेशन मॉडल का उत्पादन शुरु नहीं करने वाली है और इसे सिर्फ़ स्पेशल प्रोजेक्ट के तौर पर ही पेश किया गया था.

ह्युंडई की नई आई-20 का स्केच

दक्षिण कोरिआई ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदैई ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक आई-20 की नई जनरेशन का स्केच जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि इसी साल मार्च में होने वाले जेनेवा मोटर शो में ह्युंडई इस कार का ग्लोबल डेब्यू कर सकती है. जानकारी के अनुसार भारत उन शीर्ष देशों में शामिल है जहां नई आई-20 को सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है.

इस स्केच में नई आई-20 का बेहतर डिज़ाइन लैंग्वेज नज़र आ रहा है जिसमें बड़े आकार की कैस्केडिंग ग्रिल बेहद ख़ूबसूरत दिखती है. स्केच के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि ह्युंडई अपनी इस नई पेशकश को इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और एलईडी हैडलैंप से लैस कर सकती है. इसके अलावा कार के स्केच में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और रूफलाइन्स भी दिखी हैं. कार के पिछला हिस्से में बड़ी और नई रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ बड़े आकार का डिफ्यूज़र नज़र आता है. अभी इस कार के इंटीरियर और परफॉर्मेंस से जुड़ी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है. भारतीय बाज़ार में यह कार मारुति-सुज़ुकी बलेनो को टक्कर देने क साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई टाटा एल्ट्रॉज़ की मुश्किलें बढ़ा सकती है.