अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को बंटवारे के वक्त ही पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए था. खबरों के मुताबिक गिरिराज सिंह का कहना था, ‘हमारे पूर्वजों से गलती हो गई. मुसलमान भाइयों को 1947 में ही वहां (पाकिस्तान) भेज दिया जाना चाहिए था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘1947 के पहले हमारे पूर्वज आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, उसी वक्त मोहम्मद अली जिन्ना इस्लामिक स्टेट की योजना बना रहे थे.’ गिरिराज सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गिरिराज सिंह बिहार के पूर्णिया में पत्रकारों के साथ नए नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर उस समय मुसलमान भाइयों को वहां भेज दिया गया तो ये नौबत ही नहीं आती. अगर भारतवंशियों को यहां जगह नहीं मिलेगी तो दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जो उन्हें शरण देगा.’
गिरिराज सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश का देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है और दुनिया में जितने भी आतंकवादी हुए हैं, या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़े रहे हैं. उनके इस बयान पर भी खूब विवाद हुआ था. बीती छह फरवरी को उन्होंने कहा था कि शाहीन बाग सुसाइड बॉम्बर (आत्मघाती हमलावर) का जत्था बनता जा रहा है. गिरिराज सिंह का कहना था, ‘शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बच्चा शहीद हुआ है. ये सुसाइड बॉम्बर नहीं है तो और क्या है.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.