उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के लिए आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनकी सदस्यता निलंबित कर दी है. ताहिर हुसैन दिल्ली के नेहरू विहार इलाके से पार्षद हैं.
दिल्ली हिंसा मामले में पार्षद ताहिर हुसैन को जाँच पूरी होने तक आम आदमी पार्टी से निलंबित कर दिया है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2020
अंकित शर्मा का शव एक नाले से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत धारदार हथियार से लगी चोटों के चलते हुई. उनके पिता रविंदर शर्मा ने इस हत्या का आरोप ताहिर हुसैन पर लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को गोली भी मारी गई. उधर, ताहिर हुसैन ने इस आरोप का खंडन किया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनके दफ्तर की छत से लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं. इसमें वे भी दिख रहे हैं. इस पर ताहिर हुसैन का कहना है कि वे अपने बचाव में ऐसा कर रहे थे.
+ This is a video shared by a local resident. The house on the left belongs to Hussain. One can see mob on its rooftop throwing stones and petrol bombs all over pic.twitter.com/9uDBEZBXOn
— Rahul Pandita (@rahulpandita) February 26, 2020
दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है. 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. हिंसा के सिलसिले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि अब हालात शांत हो रहे हैं, लेकिन पहले दिन के बाद से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.