उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के लिए आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनकी सदस्यता निलंबित कर दी है. ताहिर हुसैन दिल्ली के नेहरू विहार इलाके से पार्षद हैं.

अंकित शर्मा का शव एक नाले से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत धारदार हथियार से लगी चोटों के चलते हुई. उनके पिता रविंदर शर्मा ने इस हत्या का आरोप ताहिर हुसैन पर लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को गोली भी मारी गई. उधर, ताहिर हुसैन ने इस आरोप का खंडन किया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनके दफ्तर की छत से लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं. इसमें वे भी दिख रहे हैं. इस पर ताहिर हुसैन का कहना है कि वे अपने बचाव में ऐसा कर रहे थे.

दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है. 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. हिंसा के सिलसिले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि अब हालात शांत हो रहे हैं, लेकिन पहले दिन के बाद से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.