कोरोना वायरस के एक बार फिर भारत पहुंचने की खबर आज सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है. अब तक इसके छह मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि देश इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने नए नागरिकता कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है और इस मामले में उसे भी एक पक्ष बनाने का अनुरोध किया है. भारत ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे अपना आंतरिक मामला बताया है. यह खबर भी लगभग सभी अखबारों की प्रमुख सुर्खियों में शामिल हैं.

अब तक के सबसे बड़े जीएसटी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
बिना माल सप्लाई किए फर्जी तरीके से सरकार से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लेने का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. दैनिक जागरण के मुताबिक इसके तहत 7,896 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए गए और उस आधार पर सरकार से इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर 1,709 करोड़ रुपये ले लिए गए. इस फर्जीवाड़े के लिए 23 मुखौटा कंपनियां बनाई गई थीं जिसके नाम पर यह फर्जीवाड़ा चल रहा था. पश्चिमी दिल्ली में सामने आए इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जीएसटी में धांधली की शिकायतें आती रही हैं, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर कोई मामला पहली बार सामने आया है.
झारखंड में 100 यूनिट बिजली मुफ्त
झारखंड सरकार ने एक अहम फैसले में लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है. हिंदुस्तान के मुताबिक यह सुविधा सिर्फ उन्हीं के लिए लिए होगी जिनकी बिजली की खपत प्रति महीने 300 यूनिट के भीतर हो. इससे ज्यादा खपत करने पर कोई छूट नहीं मिलेगी. एक सीमा तक बिजली मुफ्त करने वाला झारखंड देश का दूसरा राज्य बन गया है. दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है.
एसबीआई का बैंक लॉकर महंगा हुआ
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लॉकर शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. दैनिक भास्कर के मुताबिक मेट्रो या बड़े शहरों में छोटे लॉकर का रेंटल चार्ज 500-2000 रु बढ़ेगा. बड़े लॉकर का चार्ज 2000 से 8000 रु तक बढ़ाया जाएगा. अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में चार्ज में एक हजार से 6000 रु के बीच बढ़ोतरी की जाएगी. नई दरें 31 मार्च से लागू हो जाएंगी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.