‘एकता और भाईचारे को यहां जलाया गया.’
— राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह बात दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि देश में हिंसा होती है तो दुनिया में हिन्दुस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है. उनकी पार्टी इस हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस्तीफे की मांग कर रही है.

‘शिवराज सिंह चौहान ने सीधे मुझे फोन किया और कहा था कि हम आपको 35 करोड़ रुपये देंगे, मंत्री बनाएंगे.’
— महेश परमार, मध्य प्रदेश के तराना से कांग्रेस विधायक
महेश परमार का यह बयान मध्य प्रदेश में कल से चल रही सियासी उठापटक के बीच आया है. कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सरकार गिराने की साजिश के तहत उसके कई विधायकों को हरियाणा ले गई. हालांकि उसका यह भी कहना है कि अब हालात नियंत्रण में हैं. उधर, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है.
‘मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा.’
— योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ का यह बयान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने होली पर आयोजित होने वाले किसी कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला किया है. इनमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. इसी महीने 10 मार्च को होली का त्योहार है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.