दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में कल भी हंगामा हुआ. यह लगातार चौथा दिन था जब संसद के दोनों सदन ठप पड़े रहे. अनुशासनहीनता के लिए कल कांग्रेस के सात सदस्यों को बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. यह खबर आज लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है. इसके अलावा नकदी संसद से जूझते यस बैंक के ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक ने एक महीने में 50 हजार की निकासी सीमा तय कर दी है. बैंक का निदेशक मंडल भी भंग कर दिया गया है. यह खबर भी सभी अखबारों की बड़ी सुर्खी है.

एनपीआर और जनगणना का काम एक अप्रैल से शुरू होगा

2021 की जनगणना और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के सिलसिले में तैयारियों का काम पूरी तेजी पर है. दैनिक जागरण के मुताबिक पूरे देश में एक अप्रैल से दोनों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह 30 सितंबर तक चलेगी. जनगणना अभियान के लिए नियुक्त निदेशकों के सम्मेलन के बाद गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की. मंत्रालय ने बताया है कि इन दिनों मकानों को सूचीबद्ध करने का कार्य चल रहा है. गुरुवार को हुए सम्मेलन में अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई और उस पर संतोष व्यक्त किया गया.

कोरोना वायरस ने होली का रंग फीका किया

कोरोना वायरस ने देश में होली की रौनक फीकी कर दी है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक त्योहार से सिर्फ चार दिन पहले भी बाजारों से रौनक गायब है. पिचकारियों, गुब्बारों और रंगों का बड़ा स्टॉक मंगा चुके होलसेलर परेशान हैं. आशंका है कि होली के लिए मंगाया गया सैकड़ों करोड़ रु का माल धरा रह सकता है. कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा देश में तेजी से बढ़ने के बीच लोगों को एक जगह जमा होने से बचने का सुझाव दिया गया है. इसका असर होली के अलावा इंडिया फैशन वीक जैसे बड़े आयोजनों पर भी पड़ा है जिन्हें फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

नरेश गोयल पर मुकदमा

प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के पूर्व मुखिया नरेश गोयल के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग मामले में मुकदमा दर्ज किया है. हिंदुस्तान के मुताबिक इससे पहले जांच एजेंसी ने मुंबई में उनके ठिकानों पर छापामारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश गोयल से पूछताछ भी की. जेट एयरवेज पर अलग-अलग बैंकों का 8500 करोड़ रु से ज्यादा का कर्ज है. फिलहाल यह एयरलाइन बंद है और इसके शुरू होने की संभावनाएं कम ही हैं.