जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में नई एसयूवी ‘टिगुआन ऑलस्पेस’ लॉन्च कर दी है. फॉक्सवैगन ने अपनी इस 7-सीटर एसयूवी की पॉज़िशन अपनी 5-सीटर एसयूवी टिगुआन से ठीक ऊपर रखी है. कंपनी ने अभी टिगुआन ऑलस्पेस का सिर्फ़ एक वेरिएंट ‘टीएसआई’ बाज़ार में उतारा है. फॉक्सवैगन ने इस पेशकश की क़ीमत 33.12 लाख रुपए तय की है जिसके चलते भारतीय बाज़ार में इस कार का मुक़ाबला होंडा सीआर-वी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्तुरस 4जी जैसी कारों से हो सकता है.

लुक्स के लिहाज़ से फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस काफ़ी हद तक टिगुआन जैसी ही नज़र आती है. लेकिन इस कार के साइज़ को पहले से बढ़ाने के साथ इसके रियर लुक को रीडिज़ाइन किया गया है. कार में दिए गए बदलावों में ग्लॉस ब्लैक शेड का रियर स्पॉइलर, पहले से ज़्यादा ग्लॉसी ब्लैक ट्रीटमेंट वाला रियर बंपर और ऐसी ही फ़िनिश वाला डुअल एग्ज़्हॉस्ट पोर्ट्स शामिल है जो अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ आता है. कार का फ़्रंट बंपर भी नई ग्रिल और नए एलईडी हैडलैंप्स की मदद से इसे फ़्रेश अपील देता है.

इस एसयूवी में दिए गए फ़ीचर्स की बात करें तो इनमें पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, ड्राइवर, फ़्रंट और रियर पैसेंजर, तीनों के लिए अलग-अलग सेट किया जा सकने वाला 3-ज़ोन क्लाइमेट्रॉनिक एसी और आसानी से खुलने वाला इलैक्ट्रिक बूट प्रमुखता से शामिल हैं. वहीं, सेफ्टी फीचर्स के लिहाज़ से यह कार इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 7 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर, डिजिटल कॉकपिट, हिल डीसेंट कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड सीटमाउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3-पॉइंट सेंटर सीट बेल्ट और इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी से लैस है जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलैक्ट्रॉनिक ब्रेकफ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और इलैक्ट्रॉनिक डिफ़रेंशियल लॉक (ईडीएल) शामिल हैं.

फॉक्सवैगन ने टिगुआन ऑलस्पेस का सिर्फ़ पेट्रोल ट्रिम ही पेश किया है. कार के साथ लगा 2.0-लीटर क्षमता का यह इंजन 187 बीएचपी पावर के साथ 320 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को अपनी ऑलव्हील ड्राइव तकनीक 4-मोशन एडब्ल्यूडी से लैस किया है. यह इंजन स्टैंडर्ड 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी के मुताबिक़ वह आने वाले समय में भारतीय ऑटो बाज़ार में कुछ और नई एसयूवी कारें उतारने का मन बना रही है.

जीप रैंगलर रुबिकॉन लॉन्च

अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी जीप ने भारत में अपनी ऑफरोड एसयूवी रैंगलर रुबिकॉन लॉन्च कर दी है. जीप का दावा है कि भारत में रैंगलर रुबिकॉन को पर्याप्त संख्या में प्रीबुकिंग मिल चुकी हैं जिसे ऑटो विशेषज्ञ सेगमेंट के लिहाज़ से बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. जानकारी के अनुसार रैंगलर रुबिकॉन को जीप पूरी तरह से भारत में ही तैयार करेगी. कंपनी ने अपनी इस पेशकश के लिए 68.94 लाख रुपए क़ीमत तय की है और इसकी डिलेवरी इसी 15 मार्च से शुरु कर दी जाएगी.

जीप रैंगलर रुबिकॉन

यदि इस कार की एसयूवी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके साथ 2.0-लीटर क्षमता का चार-सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 265 बीएचपी पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. एसयूवी में 75 पैसिव और ऐक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डुअल एयरबैग्स, पैसेंजर साइड एयरबैग, पार्क असिस्ट सिस्टम, रियर बैक अप कैमरा, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेक्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, इलैक्ट्रिक रोल मिटिगेशन और टायर प्रेशन मॉनिटरिंग शामिल है. जीप की इस 4x4 एसयूवी में 5 डोर मिलते हैं.

जावा और जावा 42 के बीएस-6 वाले मॉडल

महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के मालिकाना हक़ वाली बाइक निर्माता कंपनी क्लासिक लेजेंड ने जावा और जावा 42 के बीएस-6 मारकों पर खरे उतरने वाले वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने जावा और जावा 42 को नवंबर 2018 में भारत में लॉन्च किया था. ग़ौरतलब है कि इसी साल 1 अप्रैल 2020 से भारत में बीएस-6 मानकों को अनिवार्य कर दिया जाएगा. नए मानक वाली जावा और जावा 42 की एक्सशोरूम कीमत में 5,000 रुपए से लेकर 9,928 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है यानी अब इन बाइकों की क़ीमत 1.73 लाख रुपए से लेकर 1.83 लाख रुपए तक जाती है.

जावा

जावा और जावा 42 के साथ 293 सीसी क्षमता का समान इंजन दिया गया है. यह मिड-रेन्ज इंजन सिंगल-सिलेंडर होने के साथ लिक्विड-कूल्ड व डीओएचसी तकनीक से लैस है. कंपनी का दावा है कि 6- स्पीड ट्रांसमिशन बॉक्स से लैस यह इंजन 27 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 28 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. विंटेज लुक्स वाली इन बाइकों पर पहली नज़र जाते ही आपको 80-90 के दशक का दौर याद आने लगेगा. इन बाइकों के साथ कंपनी की सिग्नेचर स्टाइल वाला हैडलैंप दिया गया है, टैंक पर डुअल टोन क्रोम फिनिश और जावा-250 की याद दिलाते पिनस्ट्रिप वाले मडगार्ड देखने को मिलते हैं. जावा की 300 सीसी क्षमता वाली रेट्रो-स्टाइल की ये क्रूज़र बाइकें बाज़ार में रॉयल एनफील्ड की बाइकों को टक्कर दे रही हैं जो बीते साल तक सेगमेंट में तकरीबन अकेली ही दौड़ रही थीं.