वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जूझ रहे यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. यह खबर आज लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है. रिजर्व बैंक ने आर्थिक संकट से घिरे यस बैंक का निदेशक मंडल भंग कर दिया है और ग्राहकों के पैसा निकालने पर 50 हजार की सीमा तय कर दी है. उधर, कोरोना वायरस के कल सात नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में इससे प्रभावित लोगों का आंकड़ा 44 हो गया है.

दिल्ली में आईएस से संबंधों के आरोप में दंपत्ति गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आइएस से जुड़े होने के आरोप में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. दैनिक जागरण के मुताबिक यह गिरफ्तारी ओखला विहार इलाके से रविवार को हुई. उनकी पहचान जहनजैब सामी और उसकी पत्नी हीना बशीर बेग के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से श्रीनगर के शिवपोरा इलाके के रहने वाले हैं. उनके संबंध इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आइएसकेपी) से बताए जा रहे हैं. वे अगस्त से दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि ये दोनों सीएए विरोध की आड़ में मुस्लिम युवाओं को भड़काकर आतंकी वारदात को अंजाम देने की जुगत में थे. फिलहाल पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.
हंसराज भारद्वाज का निधन
कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन हो गया है. दैनिक भास्कर ने इस खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है. हंसराज भारद्वाज 82 साल के थे. उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे. यूपीए1 के समय उन्होंने ग्राम न्यायालय शुरू किए थे. उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. हंसराज भारद्वाज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है.
महिला टी20 विश्व कप जीतने का भारत का सपना टूटा
भारत ता महिला टी20 विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. पूरी टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर आल आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच 85 रन से जीत लिया. भातर ने पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.