महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश जैसी कोई स्थिति नहीं है. कांग्रेस के पास अच्छा और सक्षम नेतृत्व है.

— शरद पवार, एनसीपी प्रमुख

एनसीपी प्रमुख का यह बयान ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और इसके चलते मध्य प्रदेश में सरकार पर आए संकट को लेकर कही. शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी ज्योतिरादित्य अपने लिए कोई बड़ी भूमिका चाह रहे थे.

‘आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं.’  

— वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा नेता

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर आया. वसुंधरा राजे उनकी बुआ हैं. उन्होंने कहा कि आज खुद को और भतीजे को एक ही टीम में देखकर वे खुश हैं.


‘चीजों को जलाने का कुछ लोगों का इतिहास है.’  

— मीनाक्षी लेखी, भाजपा सांसद

दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने यह बात लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस हिंसा की वजह कांग्रेस नेताओं के भड़काऊ बयान हैं. कांग्रेस सहित विपक्ष इस हिंसा के लिए गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है.