ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा का दामन थामने की खबर आज सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व पार्टी कांग्रेस जड़ता का शिकार हो चुकी है जिसमें नई सोच की जगह नहीं है. इसके अलावा अखबारों ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को भी प्रमुखता से जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा कि ये दंगे एक गहरी साजिश का नतीजा थे. उनका यह भी कहना था कि दंगे के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो नजीर साबित होगी.

एसबीआई का लोन सस्ता, न्यूनतम बैलेंस रखने का झंझट खत्म
देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दैनिक जागरण के मुताबिक उसने होम और ऑटो जैसे लोन्स सस्ते करने के साथ बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है. एसबीआइ के ग्राहकों को अब एसएमएस सेवा के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर एकसमान तीन प्रतिशत तय कर दी है. एसबीआई ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10-15 आधार अंक तक की कटौती की घोषणा की. इससे ग्राहकों को होम और ऑटो लोन पर पहले के मुकाबले कम ब्याज देना होगा जिससे उन्हें ईएमआइ में राहत मिलेगी.
राणा कपूर की हिरासत 16 मार्च तक बढ़ी
मुश्किलों से जूझ रहे यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की हिरासत बढ़ा दी गई है. हिंदुस्तान के मुताबिक अब वे 16 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. यह हिरासत 11 मार्च को खत्म हो रही थी, लेकिन ईडी ने विशेष अदालत से अनुरोध किया था कि इसे बढ़ा दिया जाए क्योंकि उसकी पूछताछ अभी तक पूरी नहीं हुई है. राणा कपूर पर मनीलॉन्डरिंग जैसे कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. उनकी पत्नी और बेटियों पर सीबीआई ने अलग से रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है. उधर, सरकार का कहना है कि यस बैंक के ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है.
कोरोना वायरस की मार पर्यटन पर भी
वैश्विक महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस ने भारत में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की चिंताएं भी बढ़ी दी हैं.इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. राजनयिकों सहित कुछ अपवादों को छोड़कर 15 अप्रैल तक सभी के वीजा रद्द कर दिए गए हैं. अखबार के अनुसार अगर यह पाबंदी जारी रही तो इससे न केवल विमानन कंपनियों को नुक़सान होगा बल्कि भारत के पर्यटन उद्योग पर भी बुरा असर पड़ेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.