दिल्ली में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध ने अस्पताल की छत से कूदकर जान दे दी. ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे 35 साल के इस शख्स ने आईजीआई एयरपोर्ट पर सिर में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था. कल रात को उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 159 हो गया है. तीन लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. उधर, बाकी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 8000 के पार चला गया है. करीब दो लाख लोग इससे संक्रमित हैं. चीन, इटली और ईरान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अमेरिका में भी कोरोना वायरस के चलते 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में आपातकाल का ऐलान कर दिया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.