पश्चिम बंगाल में गोमूत्र सेवन कार्यक्रम के बाद बीमार पड़े एक शख्स की शिकायत पर एक भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटीआई के मुताबिक नारायण चटर्जी ने यह दावा करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस से बचाव होगा. कोलकाता में बीते सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में चटर्जी ने गोमूत्र को चमत्कारी बताते हुए कई लोगों से इसे पीने को कहा था. इसी दौरान उन्होंने पिंटू प्रमाणिक को भी गोमूत्र पिलाया. गार्ड का काम करने वाले 34 साल के प्रमाणिक की तबीयत इसके बाद खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने नारायण चटर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

उधर, भाजपा ने इस गिरफ्तारी की आलोचना की है. पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु का कहना है कि नारायण चटर्जी ने कुछ गलत दावा करते हुए लोगों से गोमूत्र पीने को नहीं कहा था. भाजपा नेता ने कहा, ‘जब वे गोमूत्र बांट रहे थे तो उन्होंने साफ कहा था कि यह गोमूत्र है. उन्होंने किसी के साथ जबर्दस्ती नहीं की. अभी तो यही साबित नहीं हुआ कि पीड़ित को इससे ही नुकसान हुआ है. तो पुलिस उन्हें (नारायण चटर्जी) को बिना कारण के कैसे गिरफ्तार कर सकती है. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.’

पश्चिम बंगाल भाजपा के मुखिया दिलीप घोष ने भी दावा किया है कि गोमूत्र पीने से कोई नुकसान नहीं होता. उनके मुताबिक वे खुद इसका सेवन कर चुके हैं. हालांकि उनकी ही पार्टी के नेता और सांसद एल मुखर्जी का कहना है कि गोमूत्र सेवन से कोरोना वायरस से बचाव का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और ऐसी चीजें बंद होनी चाहिए.