चंद्रशेखर आजाद ने राजनीतिक पार्टी बनाई, बसपा के कई पूर्व सांसद और विधायक शामिल | रविवार, 15 मार्च 2020

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ‘आजाद समाज पार्टी’ (एएसपी) के नाम से राजनीतिक पार्टी बना ली. रविवार को नोएडा में चंद्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की.

खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी के करीब 100 नेताओं ने ‘आजाद समाज पार्टी’ की सदस्यता ग्रहण की. इन नेताओं में बसपा के करीब 28 पूर्व विधायक और छह पूर्व सांसद शामिल हैं.

यस बैंक संकट : ईडी ने अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा | सोमवार, 16 मार्च 2020

यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चर्चित कारोबारी अनिल अंबानी को तलब किया. उनसे उनकी कंपनियों को जारी किए गए लोन के मामले में पूछताछ की जाएगी. हालांकि अनिल अंबानी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश होने के लिए कुछ वक्त की मांग की है. इसके बाद कहा जा रहा है कि ईडी आज उन्हें दूसरा समन जारी करेगा.

अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों ने यस बैंक से करीब 12800 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. यह बाद में एनपीए में तब्दील हो गया. यानी बैंक का पैसा फंस गया. कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि यस बैंक से कर्ज लेकर उसे न चुकाने वालों में अनिल अंबानी ग्रुप, एस्सेल समूह, आईएलफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन जैसे बड़े नाम हैं.

ताजमहल बंद | मंगलवार, 17 मार्च 2020

कोरोना वायरस के चलते फैल रहे संकट के कारण ताजमहल को बंद कर दिया गया. संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि रोज औसतन 10 हजार से अधिक लोग इस इमारत को देखने आते हैं इसलिए इसे बंद करना जरूरी था. इससे पहले भारत सरकार ने घोषणा की थी कि देशभर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा चलाए जा रहे सभी स्मारकों और संग्रहालयों को बंद किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित रख जा सके. संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने कहा कि सभी 143 स्मारकों और संग्रहालयों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

चीन के कड़े ऐतराज के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को फिर चीनी कहा | बुधवार, 18 मार्च 2020

पूरी दुनिया के लिए आफत बने कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन में तनातनी दिख रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इसे चीनी वायरस कहे जाने पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘हम अमेरिका से मांग करते हैं कि वह अपनी गलती सुधारे और चीन के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे.’

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था सरकार एयरलाइंस जैसे उन उद्योगों के साथ मजबूती से खड़ी होगी जिन पर इस चीनी वायरस का असर पड़ा है.

रंजन गोगोई ने राज्य सभा सांसद के रूप में शपथ ली, विपक्ष ने ‘शर्म करो’ के नारे लगाए | गुरुवार, 19 मार्च 2020

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरूवार राज्य सभा सांसद के रूप में शपथ ली. इस दौरान कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियो ने ‘शर्म करो’ के नारे लगाए. विपक्षी दलों का आरोप है कि इस नियुक्ति ने न्यायपालिका की आजादी को खतरे में डाला है. समाजवादी पार्टी के अलावा बाकी दलों ने रंजन गोगोई की शपथ के बीच में ही बहिर्गमन यानी वाकआउट किया.

उधर, सरकार ने रंजन गोगोई का बचाव किया है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राज्य सभा में अलग-अलग क्षेत्रों से जानी-मानी हस्तियों के आने की महान परंपरा रही है जिनमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं.’ उन्होंने विपक्ष के वाकआउट को गलत बताया और कहा कि रंजन गोगोई राज्य सभा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करेंगे. सभापति वेंकैया नायडू ने भी कहा कि राज्य सभा में नामांकन के लिए तय नियम हैं और विपक्ष का वाकआउट गलत है.

कमलनाथ ने इस्तीफा दिया | शुक्रवार, 20 मार्च 2020

मध्य प्रदेश में 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिर गई. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश करके और प्रलोभन देकर उसके 22 विधायकों को बंधक बना लिया था. कमलनाथ ने दावा किया कि 15 महीनों के दौरान उनकी सरकार ने जो विकास कार्य किए उनसे 15 साल शासन करने वाली भाजपा घबरा गई थी, इसलिए उसने सरकार गिराने की साजिश की. उन्होंने कहा कि ऐसा करके पार्टी ने मध्य प्रदेश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.

कोरोना वायरस संकट : योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 35 लाख से ज्यादा मजदूरों को 1000 रु मिलेंगे | शनिवार, 21 मार्च 2020

कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण क्षेत्र के 20.37 लाख श्रमिकों को अपनी रोजाना की जरूरतें पूरी करने के लिए 1000 रुपये दिए जाएंगे. यह रकम उनके खाते में ट्रांसफर होगी. योगी आदित्यनाथ का यह भी कहना था कि अगले महीने यानी अप्रैल में अंत्योदय और मनरेगा जैसी योजनाओं के अलावा श्रम विभाग में पंजीकृत 1.65 लाख से भी ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.

देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.