कोरोना वायरस के फैलते खतरे के मद्देनजर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सेना बुलानी पड़ी है इसलिए लोग यहां इसका गंभीरता से पालन करें. केसीआर ने कहा कि ऐसा न करने पर सरकार को और सख्ती करनी पड़ सकती है. उनका कहना था, ‘यदि लोग कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति खड़ी हो सकती है कि हमें 24 घंटे कर्फ्यू और गोली मारने के आदेश देने पड़ें. मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस तरह की स्थिति न आने दें.’
In US,Army had to be called in to enforce lockdown.If people don't follow #CoronavirusLockdown,a situation may arise where we'll have to impose 24-hour curfew & issue shoot-at-sight orders.I urge people not to let such a situation arise:Telangana CM K Chandrashekar Rao (24.03.20) pic.twitter.com/he7KpLYrOb
— ANI (@ANI) March 24, 2020
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे हालात के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को बड़े नुकसान से बचाने के लिए यह असाधारण कदम जरूरी है. अगले 21 दिनों के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. भारत में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है जबकि दुनिया के लिए यह 19 हजार हो गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें