केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज अपनी एक फोटो को लेकर सुर्खियों में आ गए. अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट इस फोटो में वे रामानंद सागर का धारावाहिक रामायण देख रहे थे. प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा था, ‘मैं रामायण देख रहा हूं. क्या आप भी?’ 80 के दशक का यह मशहूर धारावाहिक आज से दूरदर्शन पर फिर शुरू हुआ है.

जल्द ही इसे लेकर प्रकाश जावड़ेकर की आलोचना होने लगी. लोगों का कहना था कि देश में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से इतने सारे लोग परेशान हैं और वे टीवी देख रहे हैं.
Yes sir @PrakashJavdekar , we are watching Ramayana, Lanka lagi hui system ki. pic.twitter.com/Dfbw53uKoK
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) March 28, 2020
इसके बाद प्रकाश जावड़ेकर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट किया. इसमें वे घर से काम करते हुए दिख रहे हैं.
Home has become office ! Connecting and coordinating with Officers of my Ministries for facilitation during the lockdown!#StayHomeStaySafe#IndiaFightsCorona #WashYourHands pic.twitter.com/NHM4bInUr5
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 28, 2020
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें