कोरोना वायरस संकट : मुसलमानों ने अर्थी को कंधा दिया, ‘राम नाम सत्य है’ बोलते हुए श्मशान ले गए
इंसानियत की यह अनूठी मिसाल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है जहां एक शख्स की मौत के बाद कोरोना वायरस के डर से कोई रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुंचा
कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच देश में अभूतपूर्व हालात हैं. इस बीच कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं जो मिसाल हैं. ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से है. यहां रविशंकर नाम के एक शख्स की मौत हो गई. रिश्तेदारों को सूचना भेजी गई, लेकिन कुछ तो कोरोना वायरस के डर और कुछ लॉकडाउन के चलते हालात ऐसे हो गए कि कोई भी नहीं पहुंचा. उसके बाद आस-पास के कुछ मुसलमान आगे आए और अर्थी तैयार करके ‘राम नाम सत्य है’ कहते हुए शव को श्मशान घाट ले गए. मृतक के दाह संस्कार के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.
अब इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इन लोगों की तारीफ करते हुए इसे इंसानियत और हिंदू-मुस्लिम एकता की बेहतरीन मिसाल बता रहे हैं.
Part 2 pic.twitter.com/Yj1fAKAPmV
— Nishat Khan نشاط خان (@khannishat) March 29, 2020
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें