उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली खबर है. यहां कोरोना वायरस संकट के चलते बसों को साफ करने वाले एक कैमिकल से उन मजदूरों के एक झुंड को नहला दिया गया जो शहर में दाखिल हो रहे थे. इस कवायद का मकसद इन लोगों को कोरोना वायरस से मुक्त करना था. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये सभी मजदूर और उनके परिवार दिल्ली, हरियाणा और नोएडा से विशेष बसों के जरिये बरेली पहुंचे थे.
Who r u trying to kill, Corona or humans? Migrant labourers and their families were forced to take bath in chemical solution upon their entry in Bareilly. @Uppolice@bareillytraffic @Benarasiyaa @shaileshNBT pic.twitter.com/JVGSvGqONm
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) March 30, 2020
यह काम करने वाले अधिकारियों ने पहले तो कहा कि यह क्लोरीन और पानी का मिश्रण था. लेकिन बाद में बरेली के जिला अधिकारी ने एक ट्वीट में माना कि यह कैमिकल बसों को सैनिटाइज करने के लिए था. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों का इलाज हो रहा है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। https://t.co/y8TmuCNyu5
— District Magistrate (@dmbareilly) March 30, 2020
फायर ब्रिगेड विभाग के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है कि यह कैमिकल धातु से बनी सतहों की सफाई के लिए था. इस अधिकारी के मुताबिक यह कैमिकल सोडियम हाइपोक्लोराइट था जिसे आम भाषा में ब्लीच कहा जाता है. कोरोना वायरस संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मजदूरों की एक बड़ी तादाद पैदल ही अपने घर की तरफ लौट रही है.
More bizzare stuff on the story of migrants sprayed with disinfectant in Bareilly .This is the district’s fire officer - he says ‘chemical’ used as disinfectant was only meant for metal and other surfaces and not human beings.Then says it seems people got sprayed inadvertently ! pic.twitter.com/Dm6Qo9q45P
— Alok Pandey (@alok_pandey) March 30, 2020
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.