मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुछ संदिग्धों की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पर पथराव हो गया. घटना इंदौर की है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों की यह टीम कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दम तोड़ने वाले एक शख्स के रिश्तेदारों की जांच के लिए गई थी. इसी दौरान लोगों की एक भीड़ ने उस पर पथराव कर दिया. स्वास्थ्यकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा का केस दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 98 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी (कोविड-19) से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश की बात करें तो यह आंकड़ा करीब 1800 और 50 है.