लॉकडाउन से हो रही परेशानी के लिए माफी मांगता हूं : नरेंद्र मोदी | रविवार, 29 मार्च 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए बीते रविवार को देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे देशवासियों से क्षमा मांगते हैं क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जिनसे देशवासियों को तकलीफ उठानी पड़ रही है. प्रधानमंत्री का कहना था, ‘कुछ फैसलों की वजह से आपकी जिंदगी में परेशानी आ गई है. गरीबों को खास दिक्कत हुई है. मुझे मालूम है कि आपमें से कुछ हमसे नाराज भी होंगे. लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ये कदम जरूरी थे. कोरोना वायरस इंसान को मारने की जिद ले बैठा है...लॉकडाउन आपको बचाने के लिए लगाया गया है.’
जर्मनी : कोरोना वायरस से उपजे आर्थिक संकट से परेशान वित्त मंत्री ने आत्महत्या की | सोमवार, 30 मार्च 2020
कोरोना वायरस संकट ने जर्मनी के हेस्से प्रांत के वित्त मंत्री थॉमस श्येफर की जान ले ली. खबरों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. हेस्से प्रांत के मुख्यमंत्री (प्रीमियर) फोल्कर बोफियर के मुताबिक थॉमस श्येफर यह सोचकर काफी परेशान थे कि कोरोना वायरस से उपजे आर्थिक संकट से कैसे निपटा जाए. एक बयान में उन्होंने कहा, ‘हम सन्न हैं. विश्वास नहीं हो रहा और हमें इसका बहुत दुख है.’
54 साल के थॉमस श्येफर बीते 10 साल से हेस्से के वित्त मंत्री थे. जर्मनी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला शहर फ्रैंकफर्ट इसी प्रांत में है. डॉयचे बैंक और यूरोपियन सेंट्रल बैंक जैसे कई जानी-मानी कंपनियों के आर्थिक मुख्यालय यहां पर हैं. फोल्कर बोफियर के मुताबिक थॉमस बीते कुछ समय से दिन-रात इस पर काम कर रहे थे कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप से कंपनियों और उनके कामगारों को कैसे बचाया जाए. उनका कहना था, ‘ऐसे मुश्किल दौर में ही हमें उनके जैसे शख्स की जरूरत थी.’
रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू की | मंगलवार, 31 मार्च 2020
भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी. आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से टिकट उपलब्ध हैं. बीती 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था. भारतीय रेलवे ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा और केवल मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी.
एसबीआई से लेकर एचडीएफसी तक कई बैंकों ने ईएमआई में तीन महीने की छूट का ऐलान किया | बुधवार, 01 अप्रैल 2020
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई सहित सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंकों ने ग्राहकों को लोन की ईएमआई से तीन महीने के लिए छूट देने का ऐलान कर दिया. कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसका निर्देश दिया था. एसबीआई के अलावा बैंक ऑफ बड़ोदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक और दूसरे सभी बैंकों ने इसकी सूचना अपने ग्राहकों को दे दी है. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी इस छूट का ऐलान किया है. यह क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर भी लागू होगी.
कोरोना वायरस संकट : सीबीएसई के पहली से आठवीं तक के सभी छात्र पास किए जाएंगे | गुरुवार, 02 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस संकट के चलते देश में अधिकतर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई. लॉकडाउन के चलते हाल फिलहाल दोबारा परीक्षाएं आयोजित करना भी मुमकिन नहीं है. इसी वजह से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) को पहली क्लास से आठवीं क्लास तक के सभी छात्रों को पास करने का आदेश दिया है. इसके अलावा मंत्रालय ने नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के छात्रों को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर पास करने के लिए कहा है.
लॉकडाउन का अच्छा असर, जालंधर से बर्फीले पहाड़ दिखने लगे | शुक्रवार, 03 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है. इसका पर्यावरण पर काफी अच्छा असर देखा जा रहा है. पंजाब के जालंधर में तो लोगों को इसके चलते एक अविश्सनीय नजारा देखने को मिल रहा है. यहां हवा के साफ होने से शहर के बाहरी इलाकों से हिमाचल प्रदेश की धौलाधार पर्वत श्रंखला नजर आने लगी है. लोग आश्चर्यचकित होकर इसे देख रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक यह हवा के साफ होने का नतीजा ही है कि जालंधर के लोग लगभग 200 किलोमीटर दूर इन पहाड़ों को देख पा रहे हैं.
कोरोना वायरस संकट : अमेरिका में एक दिन में 1480 मौतों का नया रिकॉर्ड | शनिवार, 04 अप्रैल 2020
अमेरिका में गुरुवार और शुक्रवार के बीच कोरोना वायरस से 1480 मौतें हो गईं. यह वहां इस वायरस से एक दिन में मौतों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही अमेरिका में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 7,406 हो गया है. ढाई लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. अमेरिकी प्रशासन ने आशंका जताई है कि देश में कोरोना वायरस के चलते मौतों का आंकड़ा दो लाख तक जा सकता है. उधर, अपने पहले के रुख से पलटते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से कहा है कि जब वे घर से बाहर निकलें तो किसी चीज से मुंह ढक लें.
देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.