शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर तीखा हमला बोला है. संजय राउत ने कपिल मिश्रा पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कपिल मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बात नहीं मान रहे हैं.
बुधवार को संजय राउत ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सबको एकजुट होना चाहिए, लेकिन कपिल मिश्रा जैसे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नहीं सुन रहे हैं. (मुंबई के) बांद्रा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. मुंबई पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.’
मंगलवार को मुंबई में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे, इन्हें उम्मीद थी कि लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इसे लेकर कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने मुंबई में जुटी इस भीड़ पर सवाल उठाए थे. कपिल मिश्रा का कहना था, ‘तीन कड़वे सवाल. अगर घर जाने वाले मजदूरों की भीड़ तो इनमें से किसी के पास भी बड़े बैग, थैले और सामान क्यों नहीं? भीड़ जामा मस्जिद के सामने क्यों? महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक का लॉकडाउन पहले से ही घोषित था तो आज हंगामा क्यों? ये साजिश है.’
In fight against #coronavirus we all should be united but People like @kapilmishra_IND are not even listening to PM and giving communal colour to unfortunate incidence happened at bandra . @mumbaipolice should register FIR against such elements. pic.twitter.com/ENVQQtdhxB
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 15, 2020
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें