पंजाब : ‘निहंगों’ ने पुलिस पर हमला बोला, एएसआई का हाथ काटा | रविवार, 12 अप्रैल 2020

पंजाब के पटियाला की एक सब्जी मंडी में कर्फ्यू के दौरान सब्जी लेने पहुंचे निहंग सिखों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का हाथ कट गया, जबकि दो पुलिस वाले बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. लेकिन निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. पुलिसकर्मियों के रोकने पर निहंगों ने तलवारों से उन पर हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश : अस्पताल से डिस्चार्ज होकर गए कोरोना वायरस के दो मरीज फिर पॉजिटिव निकले | सोमवार, 13 अप्रैल 2020

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अपनी ही तरह के दो मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी. खबरों के मुताबिक इन दोनों मरीजों को कोरोना वायरस के टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन इसके बाद उनका एक और टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फिर से भर्ती करना पड़ा.

यह उत्तर प्रदेश के नोएडा का मामला है जहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा है. इन दोनों मरीजों को जिले के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद जब 24 घंटे के भीतर उनके दो टेस्ट नेगेटिव आए तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें डिस्चार्ज करते वक्त एक बार फिर से उनका सैंपल ले लिया गया. इसके नतीजे पॉजिटिव निकले.

डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकी | मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोक दी. उन्होंने इस वैश्विक संस्था पर कोरोना वायरस के प्रसार के बारे में जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर डब्ल्यूएचओ अपना काम ठीक से करता तो इस महामारी का प्रसार 20 गुना कम होता. अमेरिका ने इस संस्था को बीते साल 40 करोड़ डॉलर का फंड दिया था. दुनिया भर में कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के करीब हो गई है. संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार है. अरबों लोग इसके चलते अपने घरों में कैद हैं. इस सबका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है.

आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित | बुधवार, 15 अप्रैल 2020

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल 29 मार्च से होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया. लेकिन अब लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ जाने के चलते बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि फिलहाल आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है. पीटीआई के मुताबिक बोर्ड ने आईपीएल से जुड़े आठों फ्रेंचाइजीज को अपने फैसले की सूचना भेज दी है.

मुंबई में भीड़ उमड़ने का मामला : अफवाह फैलाने के आरोप में टीवी पत्रकार गिरफ्तार | गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक टीवी पत्रकार सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी पर अफवाह फैलाने का आरोप है. यह बीते मंगलवार की घटना है. उस दिन बांद्रा स्टेशन पर करीब दो हजार मजदूरों की भीड़ जमा हो गई थी. ये सभी अपने घर भेजे जाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया था.

इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद मराठी भाषा के एक समाचार चैनल एबीपी मांझा के संवाददाता राहुल कुलकर्णी ने खबर दी कि जगह-जगह फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने वाला है. उन्होंने यह खबर रेलवे के ही एक आंतरिक दस्तावेज के हवाले से दी थी. पुलिस का कहना है कि यह खबर झूठ थी.

ईडी की बड़ी कार्रवाई- तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज | शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया. ईडी ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर यह कदम उठाया. खबरों के मुताबिक मौलाना साद पर बड़े पैमाने पर देश और विदेश से फंडिंग लेने और हवाला के जरिये पैसा जुटाने का आरोप है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी पिछले कुछ दिनों से तब्लीगी जमात और उसके पदाधिकारियों के लेन-देन की जांच कर रही है. बैंकों और वित्तीय खुफिया एजेंसियों से तब्लीगी जमात के दस्तावेज मिले हैं. अधिकारियों के अनुसार तब्लीगी जमात को देश-विदेश से मिले कई दान जांच के दायरे में हैं.

चीन ने वुहान में कोरोना वायरस से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 50 फीसदी बढ़ाया, कहा - ये छूट गए थे | शनिवार, 18 अप्रैल 2020

चीन ने वुहान में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 50 फीसदी बढ़ा दिया. बीते दिसंबर में इसी शहर से इस वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था. 1290 की बढ़ोतरी के साथ यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3869 हो गई है. इसके साथ ही पूरे चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 39 फीसदी की बढ़त के साथ 4632 हो गया है. वुहान के महामारी सुरक्षा और नियंत्रण मुख्यालय ने इस बढ़ोतरी के कई कारण बताए हैं. इसमें यह भी शामिल है कि शुरुआती दौर में मामलों में असाधारण तेजी आई थी और इसके चलते कई मामलों की या तो देरी से रिपोर्टिंग हुई या फिर वे पूरी तरह छूट गए.

देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.