कोरोना वायरस संकट : बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आये

शनिवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह अब तक कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना वायरस के 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस खतरनाक बीमारी से 5,210 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

सरकार ने अगले आदेश तक कोविड-19 रैपिड एंटी बॉडी टेस्टिंग किट पर रोक लगाई

सरकार ने अगले आदेश तक कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाई गई रैपिड एंटी बॉडी टेस्टिंग किट पर रोक लगा दी है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. चीन से मंगाई गई इन किट पर शुरुआत से ही सवालिया निशान उठ रहे थे. शुरुआत में कुछ किट क्वालिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी थीं, जिसके बाद सरकार ने साफ किया था वह खराब क्वालिटी की किट को चीन को वापस करेगी. इसमें पीपीई किट भी शामिल थीं.

इसके कुछ दिन बाद राजस्थान और पश्चिम बंगाल सरकार ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट किट के नतीजों पर संशय जाहिर किया था. इसके बाद देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान इकाई ‘भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद’ (आईसीएमआर) ने मंगलवार को राज्यों को सलाह दी थी कि दो दिन के लिए इसका इस्तेमाल रोक दिया जाए. उसने रैपिड जांच किटों के परिणाम सही नहीं आने की शिकायतों के बाद इस संबंध में जांच की बात कही थी. अब सरकार ने इन टेस्ट किट का इस्तेमाल पूरी तरह से रोकने के निर्देश दिए हैं.

इंदौर में अब तक 57 की मौत, मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,945 हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शनिवार शाम को जारी किये गए कोरोना वायरस बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,945 पर पहुंच गई है. जबकि सूबे में अब तक 99 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. वहींं, कोरोना से इंदौर में 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश के कुल 52 में से 26 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं.

मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस से मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत का मामला सामने आया है. पुलिस कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है. उनकी उम्र 57 वर्ष थी. चंद्रकांत पेंडुरकर की पोस्टिंग वकोला पुलिस स्टेशन में थी. वकोला कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक है. मृत पुलिसकर्मी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक शादी-पार्टी-रैली के लिए जमा होने पर रोक

उत्तर प्रदेश में अब 30 जून तक कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा. यानी शादी, पार्टी या फिर राजनीतिक रैलियों के लिए लोग जमा नहीं हो सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यह आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि ऐसा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किया गया है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनी 11 समितियों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की थी. उत्तर प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण के 1600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 24 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है.

देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.