देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 60 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,463 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कुल 886 पहुंच चुकी है. हालांकि, देश में बीते 24 घंटे में तीन सौ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक कुल 6,362 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट में कोरोना का पहला मामला सामने आया
देश में जारी कोरोना संकट के बीच अब सुप्रीम कोर्ट से भी कोविड-19 का मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिस कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया था वह 16 अप्रैल को कोर्ट आया था. उसके संपर्क में आये दो रजिस्ट्रारों को पहले ही 30 अप्रैल तक के लिए क्वारेंटाइन किया जा चुका है और बाकी संपर्क में आए हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 27 मार्च से सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही है.
महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना के 522 नए मामले, 27 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 522 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जबकि आज इलाज के दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8,590 हो गई है. अगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 369 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सिर्फ मुंबई में ही 15 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या 5,776 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 1,282 लोग इलाज करवाकर स्वस्थ हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा - कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन जारी रहेगा
कोरोना वायरस संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इसमें प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की. बैठक में नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने विचार प्रधानमंत्री के सामने रखे और कोरोना संकट को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद चरणबद्ध तरीके से हटाने के पक्ष में हैं. इन दोनों राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की अपील की है.
सूत्रों के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला तीन मई तक लिया जाएगा. हालांकि, उनका यह भी कहना था कि जो राज्य कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं, वहां लॉकडाउन तीन मई के बाद जारी रहेगा. साथ ही, प्रधानमंत्री ने यह संकेत भी दिया कि जिन राज्यों में स्थिति ठीक है, वहां जिलेवार रियायत दी जा सकती है.
केंद्र ने खराब चीनी किट्स का ऑर्डर रद्द किया, कहा - देश को एक भी रुपये का नुकसान नहीं होगा
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाए गए चीनी किट्स का ऑर्डर रद्द कर दिया है. इनमें काफी शिकायतें आ रही थीं. एक बयान में सरकार का कहना है कि अभी तक इस ऑर्डर के लिए तय रकम का भुगतान नहीं हुआ है इसलिए देश को एक भी रुपये का नुकसान नहीं होगा.
केंद्र सरकार की यह प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई जिनमें कहा गया था कि वायरस की जांच के लिए चीन से मंगाए गए किट्स उसे कहीं ज्यादा कीमत पर बेचे गए. यह पूरा मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे एक विवाद से सामने आया है. असल में सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के जरिये 27 मार्च को इन किट्स की खरीद का ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर एक चीनी कंपनी वोंडफो को दिया गया. इन टेस्ट किट्स को मैट्रिक्स नाम के एक इंपोर्टर ने 245 रु प्रति पीस की दर पर खरीदा था. लेकिन रियल मेटाबॉलिक्स और आर्क फार्मास्यूटिकल्स नाम की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों ने इन्हें सरकार को 600 रु प्रति पीस के हिसाब से बेचा.
देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.