पश्चिम बंगाल: स्वास्थ्य विभाग के सहायक निदेशक की कोरोना से मौत, पत्नी भी संक्रमित | रविवार, 26 अप्रैल 2020
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता की बीते रविवार को मौत हो गई. 60 वर्षीय दासगुप्ता कोरोना से संक्रमित थे. सात दिन पहले उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनका इलाज जारी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिप्लब कांति दासगुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता की आज तड़के मौत हो गई है...उनके निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. मानवता के लिए उनका बलिदान सदैव हमारे दिल में रहेगा. हमारे कोरोना स्वास्थ्य योद्धा और मजबूती से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. मेरी संवेदनाएं दासगुप्ता के परिजनों और उनके सहयोगियों के साथ हैं.’
केंद्र ने खराब चीनी किट्स का ऑर्डर रद्द किया, कहा - देश को एक भी रुपये का नुकसान नहीं होगा | सोमवार, 27 अप्रैल 2020
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाए गए चीनी किट्स का ऑर्डर रद्द कर दिया. इनमें काफी शिकायतें आ रही थीं. एक बयान में सरकार ने कहा कि अभी तक इस ऑर्डर के लिए तय रकम का भुगतान नहीं हुआ है इसलिए देश को एक भी रुपये का नुकसान नहीं होगा.
केंद्र सरकार की यह प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई जिनमें कहा गया था कि वायरस की जांच के लिए चीन से मंगाए गए किट्स उसे कहीं ज्यादा कीमत पर बेचे गए. यह पूरा मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे एक विवाद से सामने आया है. असल में सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के जरिये 27 मार्च को इन किट्स की खरीद का ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर एक चीनी कंपनी वोंडफो को दिया गया. इन टेस्ट किट्स को मैट्रिक्स नाम के एक इंपोर्टर ने 245 रु प्रति पीस की दर पर खरीदा था. लेकिन रियल मेटाबॉलिक्स और आर्क फार्मास्यूटिकल्स नाम की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों ने इन्हें सरकार को 600 रु प्रति पीस के हिसाब से बेचा.
उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की तलवार से हत्या, योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए | मंगलवार, 28 अप्रैल 2020
उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की कल रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. यह मामला बुलंदशहर का है. 55 और 35 साल के इन दो साधुओं की हत्या तलवार से उसी मंदिर में की गई जहां लॉकडाउन के चलते वे अस्थायी रूप से रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक इस हत्या के सिलसिले में राजू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि साधुओं ने राजू पर अपना चिमटा चुराने का इल्जाम लगाते हुए उसे डांटा था जिससे वह गुस्से में था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पुलिस ने इन हत्याओं के पीछे किसी सांप्रदायिक कारण होने की बात को खारिज किया है. उसका कहना है कि आरोपित यह अपराध करते समय नशे में था. एएनआई से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि साधुओं द्वारा उस पर चोरी का इल्जाम लगाए जाने के बाद से वह गुस्से में था. उनके मुताबिक वारदात वाली रात उसने भांग का नशा किया हुआ था.
अमेरिका : कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर काम पर लौटने वाली डॉक्टर ने खुदकुशी की | बुधवार, 29 अप्रैल 2020
अमेरिका में कोरोना वायरस से उबरकर काम पर लौटने वाली एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. मामला न्यूयॉर्क का है. 48 साल की डॉक्टर लॉरना एम ब्रीन यहां के एक बड़े अस्पताल में मेडिकल डायरेक्टर थीं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही वे कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर काम पर लौटी थीं. अभी यह पता नहीं है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की, लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक उन्होंने अपने घरवालों को बताया था कि उन्हें काम के दौरान काफी दर्दनाक दृश्य देखने पड़े हैं. डॉक्टर लॉरना का कहना था कि कई बार ऐसा भी हुआ कि एंबुलेंस से उतारकर अस्पताल में भर्ती किए जाने से पहले ही मरीजों ने दम तोड़ दिया.
उधर, डॉक्टर लॉरना के पिता और खुद भी पेशे से डॉक्टर फिलिप सी ब्रीन का कहना है कि उनकी बेटी को कभी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नहीं रही. हालांकि उनका यह भी कहना था कि आखिरी बातचीत में डॉ लॉरना काफी उदास लग रही थीं और उन्हें भी लगा था कि कुछ ठीक नहीं है. डॉक्टर फिलिप का कहना था, ‘उसने अपना काम करने की कोशिश की और इसने उसकी जान ले ली.’
व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना बंद किया | गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
व्हाइट हाउस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया. इस महीने की शुरुआत में भारत ने अमेरिका को बड़ी मात्रा में मलेरियल ड्रग हाइड्राक्सीक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) भेजी थी. इसके लिए खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. इस घटना के बाद 10 अप्रैल से व्हाइट हाउस भारतीय प्रधानमंत्री को फॉलो करने लगा था.
तब व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री मोदी समेत भारत से जुड़े छह अन्य ट्विटर हैंडल को भी फ़ॉलो करना शुरु किया था जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत के राष्ट्रपति और अमेरिका में भारतीय दूतावास के ट्विटर हैंडल शामिल थे. यह पहली बार था, जब व्हाइट हाउस ने किसी ग़ैर अमेरिकी ट्विटर हैंडल को फ़ॉलो किया था. लेकिन अब कुछ ही दिन बाद व्हाइट हाउस ने अपना रुख़ बदल लिया है. हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के बावजूद व्हाइट हाउस के इस क़दम ने विदेश नीति के जानकारों को चौंकाया है.
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे से पीएम मोदी की बातचीत के बाद राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा | शुक्रवार, 01 मई 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की फोन पर हुई बातचीत के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा. एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द राज्य विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर चुनाव करवाए. राज्यपाल ने आयोग से कहा है कि उसके इस कदम से राज्य में मौजूदा अनिश्चितता समाप्त हो जायेगी. महाराष्ट्र विधान परिषद की ये नौ सीटें बीते 24 अप्रैल से खाली हैं.
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान उद्धव ने कहा था कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उनका पीएम मोदी से कहना था कि कोरोना संकट के समय राज्य में अस्थिरता फैलाना ठीक नहीं है.
आखिरकार किम जोंग उन नजर आए | शनिवार, 02 मई 2020
करीब तीन हफ्ते से चल रही अटकलबाजियों को विराम देते हुए आखिरकार उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन नजर आ ही गए. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने राजधानी प्योंगयांग के नजदीक एक फैक्ट्री का उद्घाटन किया. किम जोंग उन ने इस फर्टिलाइजर फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया.
बीते दिनों खबरें आई थीं कि दिल की एक सर्जरी के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हालत गंभीर है. कुछ खबरों में तो यह भी कहा गया था कि उनकी मौत हो चुकी है. एक अमेरिकी अधिकारी का कहना था कि इस बारे में और जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है. उत्तर कोरिया से अपने सूत्रों के जरिये खबरें देने वाली दक्षिण कोरियाई समाचार वेबसाइट डेली एनके ने भी इसकी पुष्टि की थी कि 36 साल के किम जोंग उन की सर्जरी हुई थी. हालांकि उसका यह भी कहना था कि वे इससे काफी हद तक उबर गए हैं.
देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.