मुंबई के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में अस्पताल के एक वार्ड में मरीज शवों के बगल में लेटे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड के अलग-अलग बेड्स पर प्लास्टिक शीट्स में लिपटे हुए कम से कम सात शव रखे हुए हैं. इसी वार्ड में अलग-अलग बेड्स पर मरीज और उनके तीमारदार भी दिख रहे हैं.
यह वीडियो सायन अस्पताल का बताया जा रहा है. इस अस्पताल को नगर निगम चलाता है. यह मुंबई के उन बड़े अस्पतालों में से एक है जहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा है.
विपक्षी भाजपा ने इस वीडियो को लेकर सत्ताधारी शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी विधायक नितेश राणे ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मरीज शवों के बगल में सो रहे हैं. ये तो अति है. ये किस तरह का प्रशासन है! बहुत ही ज्यादा शर्मनाक.’
In Sion hospital..patients r sleeping next to dead bodies!!!
— nitesh rane (@NiteshNRane) May 6, 2020
This is the extreme..what kind of administration is this!
Very very shameful!! @mybmc pic.twitter.com/NZmuiUMfSW
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले (16800) हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंबई में हैं जहां कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मरीज हैं. शहर में 400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. खबरों के मुताबिक सायन अस्पताल में आने वाले मरीज काफी दिनों से शिकायत कर रहे थे कि अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है और शवों को यूं ही उनके बगल में रख दिया जा रहा है. उधर, सायन अस्पताल के डीन प्रमोद इंगले का कहना है कि मरने वालों के रिश्तेदार शव लेने को तैयार नहीं थे और इसलिए वे काफी समय तक बेड पर पड़े रहे. उनके मुताबिक अब शवों को मुर्दाघर में भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.