कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्र सरकार ने साफ किया है कि किसी भी केंद्रीय कर्मचारी के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव उसके पास नहीं आया है. आज वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में कटौती के लिए सरकार के विचार के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है. मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और जिनका कोई आधार नहीं है.’
There is no proposal under consideration of Govt for any cut whatsoever in the existing salary of any category of central government employees.
— Ministry of Finance 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) May 11, 2020
The reports in some section of media are false and have no basis whatsoever.@nsitharamanoffc @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मियों के वेतन में किसी भी तरह की कटौती का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कृपया मीडिया के एक सेक्शन में प्रसारित हो रही फेक न्यूज़ को नजरअंदाज करें. सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है.’
Please ignore the FAKE NEWS being circulated in a section of media.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 11, 2020
There is no proposal by the Government to carry out deduction in the salary of its employees.@DoPTGoI
बीते महीने केंद्र सरकार ने अपने 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशन भोगियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान पर रोक लगा दी थी. सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने को लेकर अपने खर्च में कटौती कर रही है, इसी के तहत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नहीं देने का निर्णय किया गया. सरकार के इस फैसले के बाद से केंद्रीय कर्मियों के वेतन में भी जल्द कटौती किए जाने की अफवाह फैली थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें