दिल्ली: डॉक्टर की खुदकुशी मामले में आप विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया | रविवार, 10 मई 2020
दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने देवली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में ले लिया. इससे पहले कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रकाश जरवाल के एक सहयोगी कपिल नागर को भी हिरासत में लिया गया.
बीती 18 अप्रैल को दिल्ली के नेब सराय इलाके में 52 साल के एक डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से दो पेज का सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने आत्महत्या के लिए इलाके के विधायक प्रकाश जरवाल और उनके एक सहयोगी कपिल को जिम्मेदार ठहराया था. मृतक के बेटे हेमंत सिंह की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जरवाल और उसके सहयोगी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था.
बॉयज लॉकर रूम मामले में पुलिस का चौंकाने वाला दावा, गैंगरेप वाली टिप्पणी एक लड़की ने की थी | सोमवार, 11 मई 2020
दिल्ली के बॉयज लॉकर रूम मामले में चौंकाने वाला एक नया मोड़ आ गया. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के मुताबिक सामूहिक बलात्कार यानी गैंगरेप वाली टिप्पणी इंस्टाग्राम पर बने इस प्राइवेट चैट रूम में हुई ही नहीं. पुलिस का कहना है कि यह टिप्पणी स्नैपचैट पर हुई थी और इसे करने वाला कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की ही थी जिसने एक फर्जी आईडी बनाई हुई थी.
डीसीपी (साइबर सेल) अन्येश राय के मुताबिक लड़की ने अपने एक दोस्त का चरित्र जांचने की मंशा के साथ यह टिप्पणी की थी. इसमें उसने खुद के साथ गैंगरेप करने की बात कही थी, लेकिन लड़के ने इस बात को खारिज करते हुए इसका स्क्रीनशॉट अपने कुछ दोस्तों को भेज दिया. सनसनीखेज होने के कारण यह कई ग्रुप्स में पहुंच गया जिनमें बॉयज लॉकर रूम भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक लड़की ने यह बात मान ली है. एक अधिकारी का कहना है कि फर्जी आईडी बनाना गलत है, लेकिन लड़की की मंशा गलत नहीं थी इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा.
ईरान में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, जहाज से मिसाइल टकराने से 19 नौसैनिकों की मौत | मंगलवार, 12 मई 2020
ईरान में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए एक बड़े हादसे में 19 नौसैनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. यह हादसा कल ओमान की खाड़ी में हुआ. ईरान की नौसेना अक्सर यहां युद्ध अभ्यास करती है. बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक जहाज को दूसरे जहाज से छोड़ी गई मिसाइल जा लगी. यह जहाज एक डमी को तय जगह पर रखने गया था जहां उसे लक्ष्य बनाकर मिसाइल दागी जानी थी. ईरान सरकार के मुताबिक यह हादसा जहाज और डमी के बीच कम दूरी होने के चलते हुआ.
इसी साल जनवरी में ईरानी सेना की एक मिसाइल यूक्रेन के एक विमान से जा टकराई थी. इस विमान ने इससे थोड़ी ही देर पहले तेहरान से उड़ान भरी थी. हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए थे. बाद में ईरान की सेना ने इसके लिए माफी मांगी थी. असल में उन दिनों ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंचा हुआ था. अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था. इसके जवाब में ईरानी सेना ने भी इराक में स्थित अमेरिकी सेना की मौजदूगी वाले सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं. इसी दौरान एक मिसाइल यूक्रेन के विमान में जा लगी थी.
कोरोना वायरस संकट: प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की | बुधवार, 13 मई 2020
कोरोना वायरस संकट के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को नई गति देगा. इस पैकेज में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी क्षेत्रों पर बल दिया गया है. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग (एमएसएमई) के लिए हैं, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहा है. ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है.’
हो सकता है कोरोना वायरस अब हमेशा हमारे साथ रहे : डब्ल्यूएचओ | गुरुवार, 14 मई 2020
कोविड-19 जैसी महामारी के जनक कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बड़ा बयान दिया. संस्था ने कहा कि यह वायरस अब हमेशा दुनिया के साथ रह सकता है. डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ माइक रेयान ने कहा, ‘साफ-साफ बताना जरूरी है. यह वायरस महामारी फैलाने वाले दूसरे वायरसों की तरह हमारे साथ रह सकता है, और हो सकता है यह कभी न जाए.’
माइक रेयान के मुताबिक इसलिए यह जरूरी है कि रुख व्यावहारिक रखा जाए. उनका कहना था, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई ये भविष्यवाणी कर सकता है कि यह बीमारी कब खत्म होगी. ऐसा होने में लंबा वक्त लग सकता है..या हो सकता है यह हमेशा बनी रहे.’ माइक रेयान ने आगे कहा, ‘लेकिन इस पर हमारा कुछ नियंत्रण जरूर है कि हम इससे कैसे मुकाबला करते हैं.’
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को बड़ी कामयाबी | शुक्रवार, 15 मई 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने की दिशा में एक अहम शुरुआती कामयाबी मिली. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित एक वैक्सीन का बंदरों पर परीक्षण कामयाब रहा है. हालांकि यह छोटा सा अध्ययन था और इसे सिर्फ छह बंदरों पर किया गया. लेकिन इसके नतीजे इतने उत्साहजनक रहे हैं कि इसी महीने से वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण यानी ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है.
ब्रिटेन की चर्चित फार्मा कंपनी एस्ट्रा जेनेका ने बीते महीने ऐलान किया था कि वह ऑक्सफोर्ड और इंग्लैंड में ही स्थित जेनेर इंस्टीयूट के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर इस दिशा में कोशिशें कर रही है. बताया जा रहा है कि कुछ बंदरों में वैक्सीन के एक डोज के बाद 14 दिन के भीतर ही कोरोना वायरस के खिलाफ एंडीबॉडीज विकसित हो गईं. दूसरे बंदरों में भी यह प्रक्रिया 28 दिन के भीतर पूरी हो गई. इसके बाद बंदरों का संपर्क कोरोना वायरस की भारी संख्या से कराया गया. इसके बाद पता चला कि वैक्सीन ने बंदरों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचने से बचा लिया. वैक्सीन के असर से कोरोना वायरस अपनी संख्या भी नहीं बढ़ा सका.
केरल लॉकडाउन से मुक्त होगा : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन | शनिवार, 16 मई 2020
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजययन ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन हटाने की घोषणा की. अब केरल के सभी हिस्सों में थोड़ी-थोड़ी व्यवसायिक और सामाजिक गतिविधियां शुरु हो सकेंगी. हालांकि रविवार के दिन यह छूट प्रभावी नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री ने राज्य में सैलून और ब्यूटी पार्लर दुकानों को भी खोले जाने का इशारा दिया.
मुख्यमंत्री पिनराई विजययन ने कहा कि कोरोना की वजह से अब केरल को रेड, ऑरेंज या ग्रीन जैसे अलग-अलग ज़ोन में नहीं बांटा जाएगा. उनके मुताबिक कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन व्यवस्था पहले से ज्यादा सतर्कता बरतेगी और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दूसरे राज्यों से आने वालों लोगों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाही की जाती रहेगी. अभी तक केरल में लॉकडाउन की पालन न करने पर 65 लोगों पर मुक़दमे दर्ज किए जा चुके हैं.
देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.