कोरोना वायरस संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को मदद की पेशकश की थी. इमरान खान के इस ऑफर का भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जितनी पाकिस्तान की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) है, उतना तो भारत का कोरोना संकट से उबरने के लिए राहत पैकेज है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान को जवाब देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान अगर यह याद रखे कि उस पर उसकी जीडीपी के 90 फीसदी के बराबर कर्ज है तो शायद उसका भला हो जाएगा. जहां तक भारत की बात है, हमारा प्रोत्साहन पैकेज पाकिस्तान की जीडीपी जितना बड़ा है.’ अनुराग श्रीवास्तव का आगे कहना था, ‘पाकिस्तान अपने लोगों को पैसे देने के बजाय देश से बाहर बैंक खातों में पैसे डालने (आतंकी फंडिंग) के लिए अच्छे से जाना जाता है. साफ है कि इमरान खान को बेहतर सलाहकारों और बेहतर जानकारी की जरूरत है.’
Pakistan would do well to recall that they have a debt problem which covers 90% of their GDP. As far as India goes, our stimulus package is as large as the GDP of Pakistan: Anurag Srivastava, MEA on Pakistan PM Imran Khan's offer to help India in cash transfer programme pic.twitter.com/caTcANoC8d
— ANI (@ANI) June 11, 2020
इससे पहले आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत को मदद की पेशकश की थी. एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि भारत में 34 फीसदी परिवार किसी मदद के बगैर हालात को एक हफ्ते से ज्यादा नहीं झेल पाएंगे. इमरान खान का कहना था, ‘मैं मदद और नकद सहायता की हमारी वह योजना साझा करने के लिए तैयार हूं जिसकी पहुंच और पारदर्शिता की सारी दुनिया तारीफ कर रही है.’ इस योजना का नाम एहसास है. इसके तहत पाकिस्तान सरकार गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देती है.
Acc to this report, 34% of households across India will not be able to survive for more than a week without add assistance. I am ready to offer help & share our successful cash transfer prog, lauded internationally for its reach & transparency, with India.https://t.co/CcvUf6wERM
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 11, 2020
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें